रायपुर जिला प्रशाशन की विशेष पहल – शहर की हृदय रेखा को बनाया जाएगा अतिक्रमण व अवैध विज्ञापन मुक्त
रायपुर / जिला प्रशाशन रायपुर द्वारा ट्रिपल-ज़ीरो नीति के अंतर्गत शहर की सबसे महत्वपूर्ण सड़क NH नमक से ततिबंध चौक तक को विशेष कार्रवाई सड़क घोषित किया गया है। इस मार्ग पर प्रतिदिन दो बार नियमित रूप से अतिक्रमण हटाओ, पार्किंग हटाओ, और अवैध विज्ञापन हटाओ अभियान चलाया जाएगा।
यह अभियान जिला प्रशाशन की टीम प्रहरी के सहयोग से संचालित किया जाएगा। जिला प्रशाशन सभी नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करता है ताकि रायपुर को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाया जा सके।
Leave A Comment