रायपुर में 7 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए शतरंज स्पर्धा का आयोजन 11 मई से
- दो दिवसीय इस स्पर्धा में केवल रायपुर जिले के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं
- रायपुर। जिला शतरंज संघ और चेस शाला के संयुक्त तत्वाधान में आयु वर्ग 7, आयु वर्ग 11 और आयु वर्ग 15 के बालक बालिकाओं के लिए शतरंज चयन स्पर्धा का आयोजन 11 और 12 मई को रायपुर स्थित रिवर डेल वल्र्ड स्कूल में किया जाएगा। इस स्पर्धा में केवल रायपुर जिले के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।
सचिव रायपुर जिला शतरंज संघ के सचिव नवीन शुक्ला ने बताया कि स्पर्धा क्लासिकल फॉर्मेट में स्विस लीग पद्धति से खेली जाएगी जिसमें खिलाडियों को 30 मिनट तथा प्रत्येक चाल पर 30 सेकेंड का इंक्रीमेंट मिलेगा ,आयु वर्ग 7 व 11 के चयनित 2- 2 खिलाड़ी (2 बालक व 2 बालिका ) का चयन आगामी राज्य स्तरीय चयन स्पर्धा जो कि बेमेतरा में 15/16 मई को आयोजित है के लिए किया जाएगा,वहीआयु वर्ग 15 के लिए भिलाई में 17 से 20 मई तक आयोजित राज्य चयन स्पर्धा के लिए किया जाएगा , प्रतियोगिता के संयोजक फीडे इंस्ट्रक्टर रोहित यादव है,तथा मुख्य निर्णायक सीनियर नेशनल ऑर्बिटर अनूप झा रहेंगे,साथ में सहयोगी के रूप में हेमा नागेश्वर , तुषार गुप्ता ,अक्षत महोबिया व प्राची यादव रहेंगी।
उक्त स्पर्धा के लिए आयु वर्ग 7 में 1 जनवरी 2018 या उसके बाद जन्म लेने वाले खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। वहीं आयु वर्ग 11 में 1 जनवरी 2014 या उसके बाद जन्म लेने वाले खिलाड़ी भाग ले सकते हैं, तथा आयु वर्ग 15 में 1 जनवरी 2010 या उसके बाद जन्म लेने वाले खिलाड़ी भाग ले सकते हैं
प्रतियोगिता की जानकारी हेतु अनूप झा व रोहित यादव से संपर्क किया जा सकता है। स्पर्धा में भाग लेने की अंतिम तिथि 8 मई शाम 5 बजे तक है।
Leave A Comment