नृसिंह जन्मोत्सव पर पुष्टिकर समाज का 11 को बुढ़ेश्वर मंदिर में आयोजन
रायपुर।* रायपुर पुष्टिकर समाज ट्रस्ट द्वारा स्थानीय बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आगामी रविवार, 11 मई 2025 की संध्या 5 बजे से भगवान नृसिंह जन्मोत्सव अपनी गौरवशाली परंपरा का निर्वहन करते हुए नृसिंह उत्साह और उमंग के साय मनाया जाएगा। विदित रहे, राक्षसराज हिरण्यकश्यप गोपाल मन्दिर सदर बाजार से अपनी आततायी प्रवृत्ति का प्रदर्शन करते हुए निकलकर बुढ़ेश्वर महादेव मंदिर पहुंचता है और प्रह्लाद सहित प्रभु के भक्तजनों को यंत्रणा देता है। भक्त *प्रह्लाद* की प्रार्थना पर भगवान विष्णु स्तम्भ को फाड़कर भगवान नृसिंह के रूप में प्रगट होते हैं और हिरण्यकश्यप को चुनौती देते हुए युद्ध करते हैं। अंत में भगवान नृसिंह संध्या संधिकाल में हिरण्यकश्यप का वध कर देते हैं। पुष्टिकर समाज के सदस्य ही राक्षसराज हिरण्यकश्यप और भगवान नृसिंह सहित भक्त प्रहलाद के इन पात्रों का जीवंत अभिनय करते हैं। इस उत्सव के लिए राजधानी में रचाये जाने वाले इस दिव्य-भव्य मेले में असंख्य लोग शामिल होकर आनंदित होते हैं।
Leave A Comment