ब्रेकिंग न्यूज़

 सुशासन तिहार:  नगर निगम जोन 1 ने दही हाँडो मैदान गुढ़ियारी में समाधान शिविर आयोजित

 -प्रथम चरण में नगर निगम को प्राप्त 14798 आवेदनो, 12666 मांगो, 2132 शिकायतों में लगभग 90 प्रतिशत आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण त्वरित समाधान किया गया,
-7 वर्षीय दिव्यांग बालक चिराग राउत को शिविर में आवेदन देते ही तत्काल व्हीलचेयर प्रदत्त 
-अधिकारीगण अपात्रों को कारण सहित लिखित जानकारी दें - रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल 
 -जनअपेक्षाओं के अनुरूप कार्य कर जनता को तत्काल राहत दिलवाएँ -  विधायक राजेश मूणत 
 -तय समयसीमा में सभी आवेदनों का निराकरण करें - महापौर मीनल चौबे 
     रायपुर ।आज सुशासन तिहार  के अंतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के आदेशानुसार एवं उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरूण साव के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा जोन 1 के 7 वार्डों के लिए दही हांडी मैदान गुढ़ियारी में सुशासन तिहार समाधान शिविर लगाया गया। जिसमें रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व केबिनेट मन्त्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकांत राठौड, रायपुर ग्रामीण विधायक प्रतिनिधि श्री मैकमिलन साहू, नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, ए. डी. एम. श्री उमाशंकर बन्दे रायपुर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री अशोक बजाज, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, जोन 1 अध्यक्ष श्री गज्जू साहू, एमआईसी सदस्य श्री नंदकिशोर साहू, पार्षद श्रीमती अम्बिका साहू, श्रीमती प्रमिला बल्लाराम साहू, श्री राजेश कुमार देवांगन,  डॉक्टर मनमोहन मनहरे, श्री सोहन साहू,पूर्व पार्षद श्रीमती गोदावरी साहू, श्री ओंकार बैस, श्री मोहन उपारकर,पूर्व एल्डरमैन श्री योगेश शेंडे, मंडल अध्यक्ष श्री विनय जैन, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री नवीन अग्रवाल की मंच पर उपस्थिति में नगर निगम अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय ने नागरिको को सुशासन तिहार के प्रथम चरण में 8 से 11 अप्रैल तक नगर निगम रायपुर के सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डों ओर निगम मुख्यालय में कुल भिन्न 71 स्थानों पर शिविर में आम जनता से प्राप्त रायपुर नगर निगम से सम्बंधित कुल 14798 आवेदनो, 12666 मांगो, 2132 शिकायतो में से लगभग 90  प्रतिशत गुणवत्ता पूर्ण त्वरित गुणवत्तापूर्ण समाधान द्वितीय चरण में 12 अप्रैल से 4 मई के मध्य करने की प्रकरणवार विस्तृत समाधान की जानकारी मंच से दी गई।
       सुशासन तिहार समाधान शिविर का शुभारंभ दीप  प्रज्जवलन कर रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व केबिनेट मन्त्री रायपुर पश्चिम  विधायक श्री राजेश मूणत,महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौड़, रायपुर ग्रामीण विधायक प्रतिनिधि श्री मैकमिलन साहू, जोन 1 अध्यक्ष श्री गज्जू साहू, एमआईसी सदस्य श्री नंदकिशोर साहू, वार्ड पार्षदों ने किया। समाज कल्याण विभाग के स्टॉल में चुनाभट्ठी निवासी 7 वर्षीय 80 प्रतिशत दिव्यांग बालक चिराग राउत  को आवेदन देते ही तत्काल व्हीलचेयर ससम्मान प्रदत्त की गयी । जिसे उन्हें रायपुर लोकसभा सांसद पूर्व केबिनेट मन्त्री रायपुर पश्चिम विधायक, महापौर, सभापति, रायपुर ग्रामीण विधायक प्रतिनिधि, वार्ड पार्षदों ने मंच से उतरकर ससम्मान प्रदत्त दिया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एसबीआईएफ जीवनम टीबी केयर परियोजना के अंतर्गत जोन 1 क्षेत्र के नेताजी कन्हैयलाल बाजारी वार्ड क्षेत्र की रहवासी 65 वर्षीया बुजुर्ग महिला श्रीमती भागवती सोनवानी को 4 माह हेतु पूर्ण पौष्टीक आहार मंच पर बुलवाकर ससम्मान गणमान्य अतिथियों द्वारा प्रदत्त किया गया. महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल में गणमान्य अतिथियों ने नवजात शिशुओं का अन्न प्रासन्न किया, गर्भवती माताओं को पूर्ण पौष्टीक आहार ससम्मान प्रदत्त किया।
      रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल  ने मंच से निर्देशित किया कि अधिकारीगण सुशासन तिहार 2025 में विभिन्न योजनाओं में नियमानुसार अपात्र पाए गए सभी आवेदकों को अपात्रता की कारण सहित लिखित जानकारी देना तत्काल सुनिश्चित करें साथ ही रायपुर नगर निगम आयुक्त प्राप्त सभी आवेदनों की प्रकरणवार समीक्षा करेंऔर नगर निगम के स्तर के आवेदनों का त्वरित समाधान अधिकारियों से करवाएं और राज्य शासन के स्तर के आवेदनों को राज्य शासन को प्रेषित कर उसकी जानकारी उन्हें ( सांसद ) और रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत को देवें, ताकि राज्य शासन के स्तर के आवेदनों का शीघ्र निदान करवाने वे और रायपुर पश्चिम विधायक मिलकर जनहित में शीघ्र आवश्यक पहल कर सकें. रायपुर सांसद ने कहा कि यह विष्णु देव का सुशासन है कि पहले आम जनता से उनकी मांगों और शिकायतों के आवेदन लेकर उनका निदान करके समाधान शिविर लगाकर सम्बंधित आवेदकों को उनके आवेदन के निदान की विस्तृत जानकारी दी जा रही है. लोकसभा सांसद ने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय सेना को रायपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता की ओर से मंच से आपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता हेतु सराहना करते हुए हार्दिक बधाई दी. पूर्व केबिनेट मन्त्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने कहा कि रायपुर की जनता को शहर में परिवर्तन दिखना चाहिये और नगर पालिक निगम रायपुर का काम शहर में दिखना चाहिए. नगर निगम रायपुर अच्छा कार्य कर रहा है जनप्रतिनिधियों को भी जागरूकता से कार्य करना चाहिए शिविर में अधिकारीगण आम जनता के सभी आवेदनों का शत - प्रतिशत निराकरण करें. जनअपेक्षाओं को पूरा करना आम जनता को तत्काल राहत दिलवाना समाधान शिविर का उद्देश्य है रायपुर पश्चिम विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाने निरन्तर कार्य करने वे पूरी तरह कृत संकल्पित हैँ नगर निगम रायपुर को आम जनों के आवेदनों का त्वरित निदान करने ठोस निर्णय लेना चाहिए और यह कार्य महापौर श्रीमती मीनल चौबे अच्छी तरह कर रही हैँ  सभी जोन कमिश्नरों को वार्ड पार्षदों से समन्वय रखकर सभी वार्डों में विकास शुल्क की राशि से आम जनों के लिए आवश्यक कार्यों को महापौर श्रीमती मीनल चौबे की अनुशंसा पर नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप से आदेश लेकर समयबद्ध तरीके से अवश्य करवाना चाहिए.
       महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन का लाभ आमजनों को देने लगाये गये सुशासन तिहार शिविर में अधिकारियों से कहा कि आम जनता से प्राप्त सभी आवेदनों का शत- प्रतिशत समाधान तय समय सीमा के भीतर अवश्य करवाना चाहिए  विष्णु देव साय सरकार के सभी जनप्रतिनिधि आमजनों के कार्य समय पर करवाने पूरी तरह जागरूक होकर कार्य कर रहे हैँ महापौर ने मंच से अधिकारियों को सुझाव दिया कि भीषण गर्मी को देखते हुए सुशासन तिहार समाधान शिविरों का आयोजन जबरदस्त तपिश के मध्य जनसुविधा को दृष्टिगत रखकर  सार्वजनिक मैदान के स्थान पर बड़े सामुदायिक भवन में रखा जाना चाहिए।
        रायपुर लोकसभा सांसद ने प्रदेश के पूर्व केबिनेट मन्त्री रायपुर पश्चिम विधायक, महापौर, सभापति रायपुर ग्रामीण विधायक प्रतिनिधि, निगम आयुक्त, एमआईसी सदस्य, जोन 1 जोन अध्यक्ष, वार्ड पार्षदों सहित सुशासन तिहार समाधान शिविर स्थल पर आमजनों की सुविधा हेतु लगाए गए रायपुर नगर निगम, राज्य लोक निर्माण विभाग, छग राज्य विद्युत पावर वितरण कम्पनी, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, आबकारी विभाग, कृषि विभाग, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग, राजस्व विभाग, महिला और बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य विभाग, आधार कार्ड, श्रम विभाग, अन्य शासकीय विभागों के स्टाल का प्रत्यक्ष अवलोकन कर सम्बंधित शासकीय अधिकारियों को जनहित में आवश्यक निर्देश दिए। कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन नगर निगम रायपुर के अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय एवं अंत में आभार प्रदर्शन नगर निगम जोन 1 जोन अध्यक्ष श्री गज्जू साहू  ने किया।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english