पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने जोन 7 के दो वार्डों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए किया भूमिपूजन
- रामनगर कबीर चौक में आवश्यक सुधार मरम्मत कराने दिए निर्देश
-रामनगर मुख्य मार्ग नाली पर से मुर्गी दुकान तत्काल हटाने कहा
- निगम ने मुर्गी दुकान तत्काल हटाकर किया 5000 रूपये सडक़ बाधा जुर्माना
रायपुर। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने आज रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक 7 के तहत सरदार वल्लभ भाई पटेल और संत रामदास वार्ड में 1 करोड़ 18 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से 6 विविध नवीन विकास कार्यों को शीघ्र कराये जाने नगर निगम लोक कर्म विभाग अध्यक्ष श्री दीपक जायसवाल, पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद श्री भोलाराम साहू, जोन 7 जोन अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा, निगम जोन 8 जोन अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ठाकुर, निगम अपर आयुक्त एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीओओ श्री यू. एस. अग्रवाल , प्रभारी अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय, श्रीमती कृष्णा खटीक, जोन 7 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता श्री ईश्वर लाल टावरे, श्री अतुल चोपड़ा सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकत्र्ताओं,महिलाओं, नवयुवकों,आमजनों की उपस्थिति में श्रीफल फोडक़र और कुदाल चलाकर भूमिपूजन कर कार्यारम्भ किया. सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक 24 के क्षेत्र में अधोसंरचना मद से 40 लाख रूपये की लागत से वार्ड के विभिन्न स्थानों में जीआई पाईप लाईन विस्तार कार्य, 20 लाख रूपये की लागत से वार्ड के शीतला माता मन्दिर के समीप शेड निर्माण कार्य,3 लाख रूपये की लागत से वार्ड के गोकुल नगर लक्ष्मी चौक में कक्ष निर्माण कार्य शीघ्र कराया जायेगा. इसी प्रकार संत रामदास वार्ड क्रमांक 25 के क्षेत्र में 35 लाख रूपये की लागत से कर्मा चौक में सौंदर्यीकरण कार्य,10 लाख रूपये की लागत से वार्ड में रामनगर पुलिस चौकी के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, 10 लाख रूपये की लागत से वार्ड के भवानी नगर भरत नगर में जय माँ भवानी दुर्गा भैंसासुर मन्दिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य शीघ्र कराये जायेंगे.प्रदेश के पूर्व केबिनेट मन्त्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने कबीर चौक रामनगर में आवश्यक सुधार मरम्मत कार्य शीघ्र करवाने के निर्देश रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीओओ को दिए.प्रदेश के पूर्व केबिनेट मन्त्री और रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने रामनगर मुख्य मार्ग में नाली पर कब्जा जमाकर लगाई गयी मुर्गी दुकान को हटाने के निर्देश स्थल पर नगर निगम जोन 7 जोन कमिश्नर को दिए और सडक़ पर कब्जा जमाकर व्यवसायरत बिरयानी दुकान संचालक को दुकान तत्काल दुकान की सीमा में सडक़ के किनारे लगाने की तत्काल कड़ी हिदायत देने कहा, अन्यथा की स्थिति में बिरयानी दुकान सडक़ से हटाने के निर्देश नगर निगम जोन 7 जोन कमिश्नर को दिए. नगर निगम जोन 7 की टीम द्वारा रामनगर मुख्य मार्ग में नाली पर से मुर्गी दुकान को तत्काल हटाया गया और सम्बंधित दुकानदार से तत्काल 5000 रूपये सडक़ बाधा जुर्माना वसूला.
Leave A Comment