रायपुर जिला शतरंज चयन स्पर्धा सम्पन्न: विजेता हुए सम्मानित
-अंडर 7 में मास्टर युवान और संस्कृति विजेता
-अंडर 11 में सावी और प्रांजल विजेता
- अंडर 15 में तनीषा व विवान चैंपियन बने
रायपुर । राजधानी रायपुर में रिवर डेल वल्र्ड स्कूल में रायपुर जिला शतरंज संघ व चेस शाला के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रायपुर जिला शतरंज चयन स्पर्धा 2025 में अंडर 7 बालक वर्ग का खिताब युवान कश्यप ने अपने नाम किया इस नन्हे बालक ने बिना कोई मैच गवाए पूरे 6 अंक अर्जित किया फाइनल में उन्होंने अक्ष बंसल को पराजित किया ,वही बालिका वर्ग में संस्कृति नथानी विजेता बनी ।
रायपुर जिला शतरंज संघ के सचिव नवीन शुक्ला ने बताया कि अंडर 11 वर्ग के बालक वर्ग के विजेता प्रांजल अहिरवार 5 अंकों के साथ बने। उन्होंने फाइनल मैच में राजवीर अजवानी को पराजित किया इसी प्रकार बालिका वर्ग में सावी गौरी 4अंकों के साथ चैंपियन बनी फाइनल मैच में अनिका गुप्ता के खिलाफ हार के बाद भी बेहतर टाईब्रेक के कारण विजेता रही।
अंडर 15 में बालक वर्ग के विजेता का खिताब विवान रॉय ने हासिल किया तथा बालिका वर्ग में तनीषा ड्रोलिया अविजित रहते हुए विजेता रही ।
यह प्रतियोगिता बालक वर्ग में 6 चक्र व बालिका वर्ग में 5 चक्रों में स्विस लीग पद्धति से संपन्न हुई,वही अंडर 7 बालिका वर्ग में राउंड रॉबिन पद्धति का उपयोग किया गया।
विजेताओं की पूरी सूची इस प्रकार है
बालक वर्ग अंडर 7
प्रथम - युवान कश्यप (6 अंक)
द्वितीय - रिदान गुप्ता (5अंक )
तृतीय - अक्ष बंसल (4अंक)
चतुर्थ - ए सुहास कुमार( 4अंक)
बालिका वर्ग अंडर 7
प्रथम - संस्कृति नथानी (4 अंक)
द्वितीय - वल्लरी टावरी (3अंक)
तृतीय - प्रिशा सैनी (2अंक)
चतुर्थ - आन्या खाटूजा (1अंक)
बालक वर्ग अंडर 11
प्रथम - प्रांजल अहिरवार (5अंक)
द्वितीय- भव्यम झवर (5अंक)
तृतीय- राजवीर अजवानी (4.5अंक)
चतुर्थ- प्रीतेश खटूजा (4.5अंक)
बालिका अंडर 11
प्रथम- सावी गौरी (4अंक)
द्वितीय - अनिका गुप्ता(4अंक)
तृतीय- रावी शेयके (3.5 अंक)
चतुर्थ- धानवी मिश्रा (3.5अंक)
बालक अंडर 15
प्रथम- विवान रॉय (5.5अंक)
द्वितीय- अद्वैत पांडे (4.5 अंक)
तृतीय- दीपांशु वर्मा(4.5 अंक)
चतुर्थ- अभिनव वर्मा (4.5 अंक)
बालिका अंडर 15
प्रथम - तनीषा ड्रोलिया ( 5अंक)
द्वितीय- प्रतिष्ठा अहिरवार(4अंक)
तृतीय- आराध्या तिवारी (3अंक)
चतुर्थ- अदिति आदित्य (3अंक)
यंगेस्ट प्लेयर
आर्यव लोहिया
अर्थेश लोहिया
बालिका वर्ग
आन्वी अग्रवाल
इसके अलावा भी स्पेशल प्राइज के रूप में बच्चों को पुरस्कृत किया गया
सचिव नवीन शुक्ला ने बताया कि स्पर्धा में कुछ 100 बच्चों ने हिस्सा लिया था,उनमें से 14 बच्चों को अंतराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त थी
इस स्पर्धा के अंडर 7 व 11आयु समूह के बालक बालिका वर्ग के प्रथम दो स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय स्पर्धा जो बेमेतरा में 15 मई से आयोजित है में तथा अंडर 15 में चयनित 4/4 खिलाड़ी जो कि दुर्ग जिले में 17 जुलाई से आयोजित है , रायपुर जिले का चयनित खिलाड़ी के रूप में प्रतिनिधित्व करेंगे,
पुरस्कार वितरण समारोह में रिवर डेल स्कूल के डायरेक्टर सौरभ अग्रवाल जी,श्री आशुतोष शर्मा ( अध्यक्ष ,रायपुर जिला शतरंज संघ),श्रीमती निवेदिता बनर्जी(क्कङ्घक्क कॉर्डिनेटर रिवर डेल वल्र्ड स्कूल,रायपुर ), श्री अनूप यदु जी (डिस्ट्रिक्ट नेटबॉल संघ सचिव) तथा बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित थे , सभी अतिथियों ने ट्रॉफी एवं मैडल से बच्चों को पुरस्कृत किया ,उक्त स्पर्धा के मुख्य निर्णायक सीनियर नेशनल ऑर्बिटर अनूप झा व सहयोगी के रूप में हेमा नागेश्वर,प्राची यादव, तुषार गुप्ता, अक्षत महोबिया व उत्कर्ष यादव थे। स्पर्धा का संचालन रोहित यादव ने किया।
Leave A Comment