संत ज्ञानेश्वर स्कूल के मेरिटोरियस बच्चों को राज्यपाल डेका ने किया सम्मानित
-एक और विषय का विकल्प लेकर खूब मन लगाकर करें पढ़ाई, प्राप्त करें लक्ष्य: रमेन डेका
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर स्कूल की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त प्रतिभाशाली छात्राओं रुचिका साहू, पूर्वी साहू समेत रायपुर की अन्य शालाओं के 15 विद्यार्थियों को राज्यपाल रमेन डेका ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। गवर्नर ने बच्चों को भावी शिक्षा की तैयारी को लेकर कई टिप्स भी दिए।
सीजी बोर्ड की 10वीं की प्रावीण्य सूची में आठवें स्थान पर पूर्वी साहू, नौवें स्थान पर वर्षा परिडा और 12वीं की मेरिट लिस्ट में सातवां स्थान हासिल करने वाली रुचिका साहू को सोमवार को अभिभावक सहित राजभवन में सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया। साथ ही रायपुर के 21 मेरिटोरियस छात्र- छात्राओं को भी उनके माता- पिता के साथ बुलाया गया था। इनमें उपस्थित 15 प्रतिभाशाली विद्यार्थी राजभवन में गवर्नर डेका के हाथों सम्मानित होकर गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।
इस अवसर पर राज्यपाल ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त रायपुर की प्रतिभाओं का अभिनंदन करते हुए सभी को जीवन की इस सबसे बड़ी शैक्षणिक सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि लक्ष्य सुनिश्चित कर उसे हासिल करने के लिए खूब मेहनत करें और परीक्षा की सर्वोत्तम तैयारी करें। इसके लिए गुरुजनों का हरसंभव मार्गदर्शन लें। डेका ने मदर्स डे और एक बच्ची की संघषपूर्ण जीवन की कहानी सुनाते हुए कहा कि भावी परीक्षा की तैयारी करने के साथ ही आपके पास एक और विषय अथवा संकाय का विकल्प भी तैयार रहना चाहिए। कहीं आप परीक्षा की तैयारी करते हुए फंस गए, आत्मविश्वास लड़खड़ाने लगे, तो आपके पास का वैकल्पिक विषय आपकी बड़ी सहायता करेगा। इस अवसर पर रायपुर उत्तर क्षेत्र के विधायक पुरंदर मिश्रा और जिला शिक्षा कार्यालय व राजभवन के अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave A Comment