सुशासन तिहारः ग्राम राखी में समाधान शिविर का हुआ आयोजन
सांसद बृजमोहन अग्रवाल तथा विधायक श्री गुरु खुशवंत साहेब हुए शामिल
आमजनों तक पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें: सांसद बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में आज आरंग ब्लॉक के नवा रायपुर स्थित ग्राम राखी में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
समाधान शिविर में किसानों को किसान किताब (ऋण पुस्तिका), दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल, आमजनों को राशन कार्ड, मजदूरों को श्रमिक कार्ड प्रदान किया गया।
सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने पेयजल की समस्या से आमजनों को राहत दिलाने पर जोर दिया। सासंद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार सुशासन तिहार के अंतर्गत आमजनों के छोटे-छोटे काम हो रहे हैं। सड़क, बिजली, पानी, राशन कार्ड, श्रमिक कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अब शासकीय कार्यालयों में चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। आपके घर तक सरकार पहुंच रही है, तुरंत आवेदन दो और प्रमाण पत्र बनवाओं, इस पद्धति से कार्य किया जा रहा है।
विधायक श्री गुरू खुशवंत साहेब ने कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत आमजनों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। आपके हर आवेदन को गंभीरता से लेकर हमारे अधिकारी कर्मचारी का उनका समाधान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप सुशासन तिहार के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंच रहा है।
शिविर में जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के प्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन सहित नवा रायपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Leave A Comment