पीएम आवास योजना : लाभार्थी परिवारों के लिए गृह प्रवेश उत्सव
बिलासपुर/राज्य शासन क निर्देशानुसार बिलासपुर सहित पूरे राज्य में पीएम आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों के लिए आज गृह प्रवेश समारोह आयोजित किया गया। इसी कड़ी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायतबिलासपुर श्री संदीप कुमार अग्रवाल द्वारा जिले में गृह प्रवेश उत्सव आयोजित करने हेतु समस्त जनपदों को निर्देशित किया गया था। जिले में सभी ब्लॉक के लाभार्थी परिवारों के लिए गृह प्रवेश उत्सव मनाया गया।
गृह प्रवेश कार्यक्रम को यादगार बनाने हेतु प्रत्येक लाभार्थी के घर में दीप प्रज्वलन, रंगोली सजावट, स्वागत तोरण तथा हवन-पूजन जैसी सांस्कृतिक एवं धार्मिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी को प्राथमिकता दी गई है, जिससे जनभागीदारी को बढ़ावा मिले और समुदाय का सशक्त जुड़ाव सुनिश्चित किया जा सके। गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई और उन्हें संबंधित योजनाओं से जोड़ने की पहल की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल एक आवास देना नहीं, बल्कि लाभार्थियों के जीवन में सामाजिक व आर्थिक बदलाव लाना है।
Leave A Comment