13 वर्षीय सुरमई ने जीती अंडर 18 टेनिस चैंपियनशिप
0-सेमी फाइनल में प्रतिस्पर्धी को 6-0 6-0 से एकतरफा हराया, महाराष्ट्र मंडल ने किया अभिनंदन
0-एपीकेम टेनिस रायपुर में आयोजित आइटा का अंडर 18 चैंपियनशिप जीतने वाली 13 वर्षीय नागपुर की सुरमई साठे को चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल में वरिष्ठ रंगसाधक अनिल श्रीराम कालेले और ऑबजर्वर रविंद्र ठेंगड़ी ने सम्मानित किया
रायपुर। ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन चैंपियनशिप (आइटा) के अंडर 18 चैंपियनशिप को नागपुर की 13 वर्षीय सुरमई साठे ने अपने नाम की। एपीकेम टेनिस, पुराना धमतरी रोड में बुधवार को आयोजित आइटा के अंडर 18 चैंपियनशिप के दो घंटे तक चले संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले में सुरमई ने भिलाई की 16 वर्षीय अनम्या दुबे को 6-1 6-4 से हराया। इससे पहले सेमीफाइनल में मैच में अर्चना माथुर को उन्होंने आसानी से 6-0 6-0 से पटखनी दी थी। इस अवसर पर महाराष्ट्र मंडल ने सुरमई को स्मृति चिह्रन देकर उन्हें सम्मानित व प्रोत्साहित किया।
विज्ञापन कंपनी के मालिक और प्रोफेशनल एडवर्टाइजमेंट फोटोग्राफर सुबोध साठे और इंटीरियर डिजाइनर अरुंधति साठे की सुपुत्री सुरमई ने इससे पहले मुंबई में आयोजित अंडर 16 चैंपियनशिप जीती थी। अब उनकी नजर बेंगलुरु में आयोजित होने वाले एशियन टेनिस फेडरेशन की चैंपियनशिप पर है। सुरमई प्रतिदिन अपने प्रोफेशनल कोच विजय नायडू के मार्गदर्शन में रामनगर स्थित नागपुर डिस्टि्क्ट हार्डकोर टेनिस एसो. के मैदान पर शाम को दो घंटे टेनिस की प्रैक्टिस करतीं हैं। छुट्टी के दिनों में प्रैक्टिस सुबह- शाम दो-दो घंटे हो जाती है। इसके अलावा तैराकी और बॉक्स क्रिकेट खेलकर वे अपने स्टेमिना और रिस्ट की मजबूती पर काम करतीं हैं।
संक्षिप्त बातचीत में सुरमई ने बताया कि पिता सुबोध के दोस्त दर्शन दक्षिणदास और उनके बेटे अक्षत दर्शनदास को बचपन से टेनिस खेलते हुए देखा तो उन्हें भी टेनिस खेलने की तीव्र इच्छा हुई। यह इच्छा कब जुनून में बदल गई, पता ही नहीं चला। टेनिस के लिए अपना स्टेमिना बढ़ाने और माइंड सेट को लेकर सुरमई काफी सजग और प्रयत्नशील रहतीं हैं।
सुरमई इस समय महाराष्ट्र की अंडर 14 में 50 रैंकिंग के अंदर अपना स्थान रखती हैं, जबकि आल इंडिया लेवल पर उनकी रैंकिंग 276वीं हैं। इसी तरह अंडर 16 में सुरमई को महाराष्ट्र में 66वीं और आल इंडिया लेवल पर 428वीं रैंकिंग हासिल है। सरमुई जितनी बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी हैं, उतनी ही सुरीली गायिका, गीतकार और संगीतकार भी है। छह गानों का उनका एलबम अतिशीघ्र मार्केट में आने वाला है।
इधर चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल में सुरमई साठे को आइटा अंडर 18 चैंपियनशिप जीतने पर मंडल की ओर से वरिष्ठ रंगसाधक अनिल श्रीराम कालेले और सचेतक रविंद्र ठेंगड़ी ने सूत माला पहनाकर व स्मृति चिह्रन देकर सम्मानित किया व शुभकामनाएं दीं। मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले व कार्यकारिणी ने सुरमई का मुंह मीठा कर इस बड़ी सफलता के लिए शुभकामनाएं दी और भावी चैंपियनशिप के लिए आशीर्वाद दिया। काले ने कहा कि महज 13 साल की आयु में सुरमई साठे ने अगर अंडर 18 चैंपियनशिप का पहला खिताब जीत लिया है, तो सोचिए कि टेनिस खिलाड़ी के रूप से इनका भविष्य कितना उज्जवल है।
Leave A Comment