ब्रेकिंग न्यूज़

2 करोड़  8 लाख रूपये के चौकी-एकटकन्हार नई 33 के.व्ही. लाइन का शुभारंभ

 -अम्बागढ़ चौकी, बांधाबाजार, आमाटोला एवं चिल्हाटी क्षेत्र के लगभग 25 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
 अम्बागढ चौकी/मोहला,। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना योजना के अंतर्गत अम्बागढ़ चौकी, बांधाबाजार, आमाटोला एवं चिल्हाटी क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में 02 करोड़ 8 लाख रूपये की लागत से एकटकन्हार-कौडीकसा-अम्बागढ़ चौकी 29 कि0 मी0 नई 33 के0व्ही0 लाइन का निर्माणकर विद्युत प्रदाय व्यवस्था को सुदृढ़ीकृत किया गया है। एकटकन्हार स्थित 132 के.व्ही. उच्चदाब उपकेन्द्र में इस नये लाइन का ऊर्जीकरण राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेषक श्री शिरीष सेलट द्वारा किया गया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता श्री शंकेश्वर कंवर, कार्यपालन अभियंता श्री मुकेश कुमार साहू, श्री अनिल कुमार रामटेके सहायक अभियंता श्री शिरीष मिलिंद, श्री भरतरी कुर्रे, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
मोहला संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री अनिल रामटेके ने बताया कि एकटकन्हार 132 के.व्ही. उच्चदाब उपकेन्द्र से कौड़ीकसा तक 29 कि.मी. 33 के.व्ही. नई लाइन खींचकर चौकी लाइन में जोड़ा गया है। पहले 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र चौकी के लिए विद्युत की सप्लाई एकटकन्हार 132 के.व्ही उपकेन्द्र से निकलकर मोहला उपकेन्द्र फिर कौड़ीकसा उपकेन्द्र उसके बाद चौकी तक पहुंचती थी, इस लाइन में वासड़ी उपकेन्द्र भी कनेक्टेड है, इस कारण से इन तीनों लाइनों में व्यवधान आने पर चौकी उपकेन्द्र की लाइन भी बाधित हो जाता था। इस स्थिति से निपटने के लिए 29 कि.मी. 33 के.व्ही. नई लाइन के निर्माण से डबल सप्लार्इ्र की विद्युत व्यवस्था मजबूत हुई है। अब अम्बागढ़ चौकी, चिल्हाटी क्षेत्र के लिए विद्युत प्रदाय व्यवस्था मोहला के एकटकन्हार स्थित 132/33 के.व्ही. उच्चदाब उपकेन्द्र एवं अमलीडीह डोंगरगांव 132/33 के.व्ही. उच्चदाब उपकेन्द्र दोनों से पूरा हो गया हैं। जिससें अम्बागढ़ चौकी, बांधाबाजार, आमाटोला एवं चिल्हाटी क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों के लगभग 25 हजार उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।
 
उल्लेखनीय है कि एकटकन्हार-कौडीकसा-अम्बागढ़ चौकी 29 कि0 मी0 नई 33 के0व्ही0 लाइन का निर्माण रिकार्ड ढाई महीने में ही पूरा किया गया है। इस नई लाइन के लिए जनवरी 2025 में टेण्डर जारी किया, जिसका कार्यपूणता का समय 05 दिसम्बर 2025 तक था परन्तु ओवरलोड़ एवं विद्युत व्यवधान की समस्या के संज्ञान में ही आते ही राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेषक श्री शिरीष सेलट ने ईई प्रोजेक्ट श्री मुकेश साहू एवं संबंधित ठेकेदार को त्वरित गति से इस कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। परिणामस्वरूप 10 दिनों के अंदर निविदा जारी करके कार्यादेश संबंधित एजेन्सी को दिलाया गया। नये लाइन में झाड़ काटने के लिए वन विभाग को मुआवजा राशि देकर झाड़ काटने की कार्यवाही भी 1 महीने के भीतर पूर्ण किया गया। इस नये लाइन के चार्ज होने से अम्बागढ़ चौकी, बांधाबाजार, आमाटोला एवं चिल्हाटी क्षेत्र में विद्युत अवरोध एवं वोल्टेज से संबंधित समस्या का समधान हो जायेगा। अमलीडीह डोंगरगांव 132/33 के.व्ही. उच्चदाब से भी 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र अम्बागढ़ चौकी को पूर्व से विद्युत सप्लाई प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना योजना के तहत 29 कि0मी0 33 के.व्ही, की नई लाइन के निर्माण से बांधाबाजार, अम्बागढ़ चौकी एवं चिल्हाटी विद्युत उपकेन्द्रों विद्युत प्रदाय व्यवस्था और बेहतर हो गई। जिसका लाभ इस क्षेत्र के रहवासियों को मिलेगा।
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english