डॉ. दीक्षा चौबे की एकल कुंडलिया संग्रह का विमोचन

-डॉ. दीक्षा चौबे का यह तीसरा एकल संग्रह है
रायपुर । वृंदावन हाल रायपुर में राष्ट्रीय कवि संगम के बैनर तले दुर्ग की हिंदी व छत्तीसगढ़ी भाषा की छंदकारा ,सृजनकार व व्याख्याता डाॅ. दीक्षा चौबे के कुंडलिया संग्रह कुंडलिया कल्लोलिनी का विमोचन हुआ। आयोजन के मुख्य अतिथि साहित्यकार व समीक्षक डॉ पी.सी.लाल यादव गंडई थे तथा अध्यक्षता श्री योगेश अग्रवाल प्रांत अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि संगम ने की। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार श्री रामेश्वर शर्मा, श्री अरुण निगम संस्थापक छंद के छ , महेश कुमार शर्मा व कमल शर्मा व विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 70 साहित्यकारों की गरिमामयी उपस्थिति रही। पुस्तक समीक्षा डॉ. शिवकुमार श्रीवास ने प्रस्तुत की। डॉ. दीक्षा चौबे का यह तीसरा एकल संग्रह है , इसके पूर्व एक गीत संग्रह और एक कहानी संग्रह व कई साझा संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं । उन्हें साहित्य के क्षेत्र में विभिन्न मंचों से सम्मानित व पुरस्कृत किया गया है तथा कई किताबों के लिए पाँच वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त हो चुके हैं। डॉ. दीक्षा चौबे की कविता व कहानियों का राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं में प्रकाशन और आकाशवाणी रायपुर से नियमित प्रसारण होता है । वे समीर कुमार चौबे ए.जी.एम. भिलाई इस्पात संयंत्र की धर्मपत्नी व शुभदा , क्षितिज की माँ हैं । साहित्यकार, रिश्तेदारों व मित्रों ने उन्हें इस सफलता पर अपार हर्ष व्यक्त किया और बधाई संप्रेषित की ।
Leave A Comment