सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम मे समाधान शिविर का आयोजन
रायपुर। नगर निगम जोन 4 अंतर्गत सुशासन तिहार अंतर्गत सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम मे समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति सूर्यकान्त राठौड़ आयुक्त विश्वदीप, जोन 4 जोन अध्यक्ष, एमआईसी सदस्यों, वार्ड पार्षदों सहित शिविर में रायपुर नगर निगम सहित विभिन्न शासकीय विभागों के स्टालों का निरीक्षण कर किया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टाल में नवजात शिशुओं का अन्नप्रासन्न कराया गया। स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने अपने बीपी की जांच करवाई, वहीं महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने रक्त जांच करवाई।
Leave A Comment