सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने भारत माता चौक के पास कैनाल लींकिंग रोड नाला की जोन 2 स्वास्थ्य विभाग से माह में चौथी बार जेट मशीन से मुहाना खोलकर सफाई करवाई
वार्ड 26 के कृष्णा नगर नाला की सफाई देखी, नागरिकों द्वारा लगातार कचरा डालने से नाला जाम हो रहा
नाला सफाई में गद्दे तकिये तक निकल रहे, सभापति ने की अपील,नागरिक नाले में कचरा
पॉलीथिन कदापि ना डालें, ताकि निकास अवरुद्ध ना हो
रायपुर/नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने गुढ़ियारी के भारत माता चौक के समीप कैनाल लींकिंग रोड के नाले को माह में चौथी बार जेट मशीन बुलवाकर मुहाना खोलकर सफाई करवाई. सभापति ने जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे, कार्यपालन अभियंता श्री पी. डी. धृतलहरे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लवनिया, उप अभियंता श्री तिग्गा की उपस्थिति में दानवीर भामाशाह वार्ड नम्बर 26 के क्षेत्र में कृष्णनगर नाले की बारिश पूर्व सफाई का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया. माह में चार बार सफाई जेट मशीन लगाकर किये जाने के पश्चात भी नाला जाम होने पर प्रतिदिन 10 सफाई मित्रों का गैंग भेजकर नाला सफाई करवाने के निर्देश सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने जोन 2 जोन कमिश्नर और जोन स्वास्थ्य अधिकारी को दिए हैँ. नाला सफाई के बाद भी बार- बार जाम होने का कारण नाले के भीतर नागरिकों द्वारा बड़ी मात्रा में लगातार कचरा, गन्दगी, ठोस अपशिष्ट डाला जाना है. नाला सफाई में भीतर से नागरिकों द्वारा घरों के अपशिष्ट पदार्थ, सामग्रियां,गद्दे, तकिये तक मिल रहे हैँ. सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने सभी नागरिकों से नगर निगम रायपुर की ओर से विनम्र अपील की है कि कोई भी नागरिक कचरा, गन्दगी, पॉलीथिन, अपशिष्ट पदार्थ, सामग्री नाले के भीतर कदापि ना डाले, जिससे नाले का निकास सुगम बना रह सके और उसमें गन्दे पानी की सुगम निकासी हो सके.
Leave A Comment