अतिसंवेदनशील दूरस्थ क्षेत्र बण्डापाल में जिला स्तरीय समाधान शिविर आयोजित
-क्षेत्र के प्रत्येक विकास कार्य को प्राथमिकता से किया जाएगा : कलेक्टर
कांकेर । प्रदेश सरकार की मंशानुसार आम जनता की समस्याओं के समयबद्ध निराकरण, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु आज विकासखंड अंतागढ़ के दूरस्थ अतिसंवेदनशील तथा सरहदी ग्राम बण्डापाल में जिला स्तरीय समाधान शिविर आयोजित किया गया, जहां ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई, साथ ही प्राप्त आवेदनों पर संबंधित विभागों के द्वारा की गई कार्यवाही के बारे में भी बताया गया। माओवाद प्रभावित सुदूरवर्ती अतिसंवेदनशील ग्राम बण्डापाल में आयोजित समाधान शिविर में ग्रामीणों के द्वारा अपनी समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदनों पर हुई कार्यवाही के बारे प्रत्येक आवेदक को अवगत कराया गया।
बीहड़ क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत बण्डापाल में आयोजित समाधान शिविर में पहुंचकर कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ इस क्षेत्र के ग्रामीणों को शतप्रतिशत प्राथमिकता के साथ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं जैसे- सड़क, बिजली, पानी, पुल-पुलिया, मोबाइल टॉवर से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें कुछ निर्माणाधीन कार्य प्रगतिरत हैं जिसका यथाशीघ्र निराकरण किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने कहा कि ग्राम बण्डापाल में स्कूल भवन निर्माण की स्वीकृति मिल गई है, जल्द ही एक सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य भी चालू हो जाएगा। इसके अलावा उन्होंने वहां उपस्थित विभागीय अधिकारियों को इस क्षेत्र के प्रत्येक गांवों में विकास कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। ग्राम तुमसनार, बड़ेपिंजोड़ी और मातला ‘ब’ में पोटाकेबिन जर्जर स्थिति होने के कारण वहां पर दो-दो अतिरिक्त कक्ष की स्वीकृति मिली है, वहां भी जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को विकास की धारा से जोड़ते हुए पेंशन प्रकरण तथा महतारी वंदन योजना और स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली तथा मोबाइल टावर की समस्या को जल्द से जल्द पूर्ण करने की बात कही। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मंडावी ने अपने उद्बोधन में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस दूरस्थ क्षेत्र के वंचितों और पिछड़े हुए लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिल सके, इसीलिए संवेदनशील क्षेत्र में शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। सहकारिता विभाग द्वारा 05 ग्रामीणों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए। खाद्य विभाग द्वारा 05 ग्रामीणों को राशन कार्ड प्रदान किए गए। कृषि विभाग द्वारा 10 किसानों को मक्का बीज किट का वितरण किया गया। मनरेगा के अंतर्गत 03 ग्रामीणों को जॉब कार्ड तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 02 हितग्राहियों को आवास की चाबी और 03 को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान की गई। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 01 बच्चे का अन्नप्राशन कराया गया और 01 गर्भवती महिला को सुपोषण किट प्रदान की गई।
इस अवसर पर एसडीएम अंतागढ़ श्री राहुल रजक, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रानू मैथ्यूज, जिला पंचायत सदस्य श्री गुप्तेश उसेंडी, जनपद पंचायत अंतागढ़ की अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मंडावी, उपाध्यक्ष कुबल भूसाखरे, बंडापाल के सरपंच श्री शिवशंकर कावड़े एवं आश्रित ग्रामों के सरपंच, पंच समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Leave A Comment