ब्रेकिंग न्यूज़

 कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं

बिलासपुर /कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में दूर-दराज से आये लोगों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर ने सभी की समस्याओं को इत्मीनान से सुना। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही संबंधित अधिकारियों द्वारा निराकरण किया गया। साप्ताहिक जनदर्शन में 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जिसके त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।  
  मंथन सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में आज तखतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत खरकेना के सरपंच द्वारा स्ट्रीट लाइट के मांग संबंधी आवेदन दिए। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की जनसंख्या 5000 के ऊपर है और बिजली की समस्या हमेशा बनी रहती है, बिजली व्यवस्था न होने से दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। कलेक्टर ने आवेदन सीईओ जिला पंचायत को भेजते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मस्तूरी विकासखंड के ग्राम पंचायत कर्रा के सरपंच द्वारा क्षतिग्रस्त विद्युत पोल के सुधार एवं केबल तार में शॉट सर्किट होने के संबंध में आवेदन दिया गया। उन्होंने बताया कि 4 बिजली के खंभो के दुर्घटना से टूटने के कारण ग्रामीणों के घरों के ऊपर केबल तार लटका है जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। कलेक्टर ने आवेदन सीएसपीडीसीएल विभाग को भेजते हुए आवश्यक कार्यवाही करने कहा। तखतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत अमसेना के ग्रामीणों ने ग्राम के सरंपच द्वारा व्यर्थ में तालाब से पानी निकालने संबंधी शिकायत कलेक्टर से की। उन्होंने बताया कि सरपंच द्वारा मछली मारने व चिड़ मिट्टी के बेचने के उद्देश्य से तालाब से पानी निकाला जा रहा है। कलेक्टर ने आवेदन जिला पंचायत सीईओ को भेजते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।  
  कोटा विकासखंड के ग्राम पंचायत धूमा के ग्रामीणों ने बताया कि वन भूमि में कुछ लोगों द्वारा जबरदस्ती काबिज कर वन अधिकार पट्टा बनवाने के लिए आवेदन किया गया है जिसे निरस्त करने संबंधी आवेदन कलेक्टर को दिया गया। कलेक्टर ने कोटा एसडीएम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मस्तूरी विकासखंड के ग्राम पंचायत धनगवां निवासी श्री रामफल भारद्वाज ने पंचायत जांच दल के द्वारा झूठे रिपोर्ट तैयार कर दोषियों को बचाने संबंधी शिकायत कलेक्टर से की। कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। तखतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत गुनसरी के सरपंच एवं ग्रामीणों द्वारा गुनसरी के आश्रित ग्राम लिम्ही के शासकीय तालाब व गौठान को अतिक्रमण मुक्त कराने संबंधी आवेदन कलेक्टर को दिए। कलेक्टर ने आवेदन एसडीएम तखतपुर को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। महामाया विहार निवासी आरती रजक ने अन्य व्यक्तियों द्वारा निस्तारी रास्ता जो कि शासकीय भूमि है उस पर अवैध रूप से कब्जा कर बोर एवं भवन निर्माण कराने संबंधी शिकायत कलेक्टर से की। कलेक्टर ने नगर निगम कमिश्नर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 
       बहतराई निवासी मंजू ठाकुर द्वारा प्रगति विहार स्थित दुकान को मुख्यमंत्री स्वावलंबन महिला समृद्धि के तहत आबंटन कराने संबंधी आवेदन दिया गया। इस मामले में कलेक्टर ने नगर निगम कमिश्नर को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। मस्तूरी विकासखंड के ग्राम परसदा निवासी श्री अश्वनी कुमार द्वारा अपने बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनवाने संबंधी आवेदन दिया गया। कोनी के रिवर व्यू कॉलोनी निवासियों द्वारा कॉलोनी के अधूरे निर्माण कार्य, बिजली, पानी एवं अन्य समस्याओं के निराकरण संबंधी आवेदन दिया गया। जिसके निराकरण के लिए निगर कमिश्नर को कलेक्टर ने निर्देश दिए। तालापारा के निवासियों द्वारा सार्वजनिक रोड पर अवैध निर्माण कार्य को तत्काल रोकने संबंधी आवेदन दिया गया। 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english