आंगनबाड़ी सहायिका के 7 पदों पर भर्ती हेतु 13 जून तक आवेदन आमंत्रित
बलौदाबाजार / एकीकृत बाल विकास परियोजना लवन अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र में आंगनबाड़ी सहायिका के 7रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। सहायिका के लिए लाहोद केन्द्र क्र.-06, बिटकुली केन्द्र क्र-04, पैजनी केन्द्र क्र-03, बरदा केन्द्र क्र-03, परसाडीह, पैसर केन्द्र क्र-02 एवं तुरमा आंगनबाड़ी केन्द्र क्र-03 शामिल है। आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण पत्रों सहित अंतिम तिथि 13 जून 2025 तक कार्यालयीन समय में प्रातः 10 बजे से सायं 5.30 बजे तक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना लवन में जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित ग्राम पंचायत या परियोजना कार्यालय में संपर्क कर सकते है।
Leave A Comment