सुशासन तिहार में लोगों क़ो मिल रही समस्याओं से त्वरित निजात - राजस्व मंत्री श्री वर्मा
-अर्जुनी शिविर में विभिन्न योजनाओं के तहत 305 हितग्राही हुए लाभान्वित
बलौदाबाजार, / राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा बुधवार क़ो सुशासन तिहार अंतर्गत विकासखंड बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत अर्जुनी में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने विभागीय स्टॉल का अवलोकन कर योजनाओं की जानकारी ली और विभिन्न योजनाओं के तहत लगभग हितग्राहियो क़ो सामग्री एवं प्रमाण पत्र वितरित किया। अर्जुनी क्लस्टर में 10 ग्राम पंचायत के लोग शामिल हुए। क्लस्टर अंतर्गत कुल 6492आवेदन प्राप्त हुए जिनमे6411 मांग एवं 81 शिकायत से सम्बधित थे।
शिविर क़ो सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की विशेष पहल से सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में लोगों के आवेदनों का त्वरित निराकरण होने से समस्याओं से निजात मिल रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मोदी की गारंटी के सौ फीसदी वायदे क़ो 100 दिन में पूरा किया है। यह सरकाऱ काम करके दिखाने वाली सरकार है। योजना लागू होने से लोगों की क्रय शक्ति बढ़ी है जिससे आर्थिक समृद्धि व खुशहाली आई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आप लोगों के विश्वास क़ो टूटने नहीं देगी। सभी काम पारदर्शिता के साथ पूरा हो रहा है। गांव से लेकर शहर तक विकास दिख रहा है।
शिविर क़ो जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल,नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन,जिला पंचायत सदस्य ईशान वैष्णव ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव, जिला पंचायत सदस्य गीता डोमन वर्मा, अमर मण्डावी, सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, सरपंच कविता ध्रुव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी -कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
Leave A Comment