ग्राम खोलझर और पीपरछेड़ी में 29 मई को ’समाधान शिविर’ का आयोजन
बालोद । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं को राज्य के जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुँचाने शुरू की गई ’सुशासन तिहार 2025’ के अंतर्गत तृतीय एवं अंतिम चरण में समाधान शिविरों का निरंतर आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत गुरूवार 29, मई 2025 को डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम खोलझर के हाई स्कूल मैदान और बालोद विकासखण्ड के ग्राम पीपरछेड़ी के ग्राम पंचायत भवन के पास ’समाधान शिविर’ का आयोजन किया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चन्द्रकांत कौशिक ने बताया कि डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम खोलझर में आयोजित शिविर में खोलझर के अलावा तुमड़ीकसा, चिखली, भंवरमरा, अरजपुरी, पिंगाल, किल्लेकोड़ा, झरनटोला, कोसमी, खड़बत्तर, बंजारी, जाटादाह बगईकोन्हा, मड़ियाकट्टा, सहगांव के निवासी शामिल होंगे। इसी तरह बालोद विकासखण्ड के ग्राम पीपरछेड़ी के अलावा ग्राम भेंगारी, निपानी, तमोरा, अगोरा, लिमोरा, भेंड़िया नवागांव, बोड़की, पोण्डी, परसोदा, चिचबोड़, अंगारी, चारवाही, बिरेतरा के निवासी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर का आयोजन निर्धारित तिथि को सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक किया जाएगा।
Leave A Comment