सुशासन समाधान शिविर बना सुकन्याओं का अभिमान
बेमेतरा । जिले में सुशासन समाधान शिविरों का आयोजन 05 मई 2025 से 31 मई 2025 तक आयोजित किया गया, कल अंतिम 31 मई तक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा | अभी तक जिले में कुल 64 शिविरों का आयोजन हुआ इन शिविरों में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अभियान चलाकर भारतीय डॉक विभाग के समन्वय से 222 कन्याओं का सुकन्या समृद्धि योजना अंतर्गत खाते खुलवाये गये। उल्लेखनीय है कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर जिले में महतारी वंदन योजना के 2.5 लाख से अधिक महतारियों को प्रोत्साहित करके 17.5 हजार से अधिक सुकन्या समृद्धि के खाते खोले गये है। जिसमें महतारियों द्वारा प्रतिमाह महतारी वंदन योजना से प्राप्त राशि का सदुपयोग करते हुए अपनी कन्याओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बचत की जा रही है।
इसी प्रकार समाधान शिविरों में नोनी सुरक्षा योजना अंतर्गत 68 नोनीयों को नोनी सुरक्षा योजना का बांड पेपर वितरित किया गया। योजना का प्रचार-प्रसार करते हुए 81 नोनीयों का नोनी सुरक्षा योजना नवीन पंजीयन किया गया। जब ये नोनी 18 साल की होगी और 12 वीं पास कर लेगी तो उसे 1 लाख रु. की राशि राज्य शासन के द्वारा प्रदाय की जावेगी। इस प्रकार जिले के नोनीयों को 81 लाख रू. की राशि प्राप्त होगी। इसी तरह किशोरी बालिकाओं की स्वास्थ्य का चिन्ता करते हुए जिले की 466 नोनीयों का हिमोग्लोबिन का परीक्षण किया गया एवं उन्हे मासिक धर्म स्वच्छता एवं साफ-सफाई का विशेष जागरूक करते हुए 616 नोनीयों को सेनेटरी नेपकीन का निशुल्क वितरण किया गया।
इसी प्राकर 569 नोनीयों का आधार कार्ड बनवाया गया। इस तरह सुशासन समाधान शिविर के माध्यम से जिले के नोनीयों के सुखद भविष्य संवारने हेतु सकारात्मक प्रयास किया गया।
Leave A Comment