युक्तियुक्तकरण के तहत अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग हेतु स्थान व तिथि निर्धारित
- जिला पंचायत बालोद के सभागार में 02 और 03 जून को की जाएगी काउंसलिंग
बालोद। बालोद जिले के अंतर्गत युक्तियुक्तकरण के तहत चिन्हांकित अतिशेष सहायक शिक्षक, प्रधानपाठक प्राथमिक शाला, शिक्षक, उच्च वर्ग शिक्षक एवं प्रधानपाठक माध्यमिक शाला के अलावा व्याख्याता नियमित तथा एल.बी. ई एवं टी संवर्ग का काउंसलिंग जिला पंचायत के सभागार में 02 और 03 जून 2025 को किया जाएगा। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.पी. कोसरे ने समस्त शिक्षकों को निर्देशित किया है कि वे निर्धारित समय व तिथि में जिला पंचायत के सभागार में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि बालोद जिला में युक्तियुक्तकरण के तहत 02 जून 2025 को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक ई संवर्ग के समस्त व्याख्याताओं, दोपहर 12 बजे से 01 बजे तक टी संवर्ग के व्याख्याताओं, दोपहर 01.30 बजे से शाम 03 बजे तक माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठकों तथा ई संवर्ग के शिक्षकों तथा दोपहर 03 बजे शाम 04 बजे तक टी संवर्ग के शिक्षकों का काउंसलिंग किया जाएगा। इसी तरह 03 जून 2025 के प्राथमिक शालाओं के प्रधान पाठकों और सहायक शिक्षक ई संवर्ग का प्रातः 10 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक तथा सहायक शिक्षक टी संवर्ग का दोपहर 02 बजे से काउंसलिंग किया जाएगा। श्री कोसरे ने बताया कि समस्त अतिशेष शिक्षकों को काउंसलिंग स्थल में अपना पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा।
Leave A Comment