असुरक्षित ढंग से लोहे के सामान का परिवहन, लगा जुर्माना
दंतेवाड़ा । जिला परिवहन विभाग द्वारा सड़कों पर अंधाधुंध गति से वाहन चलाने अथवा वाहनों पर बेतरतीब तरीके से सामान लोडिंग कराने वाले वाहनों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही हैं इस क्रम में विगत दिवस विभाग द्वारा एक्शन लेते हुए असुरक्षित ढंग से बाहर निकले हुए पाइप और रॉड ले जारी वाहन पर मोटरयान अधिनियम के तहत 20 हजार रुपये का चालान काटा गया। इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी ने जानकारी दी कि रोड सेफ्टी के तहत सड़कों को आम जनों के लिए सुरक्षित बनाने एवं लापरवाह वाहन चालकों पर लगाम कसने के लिए विभाग द्वारा आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने वाहन मालिकों एवं वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
Leave A Comment