चंदेनार में “चावल उत्सव” योजना का विधायक चैतराम अटामी ने किया शुभारंभ
दंतेवाड़ा । शासन की महत्वाकांक्षी योजना “चावल उत्सव” का भव्य शुभारंभ मंगलवार को दंतेवाड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत चंदेनार में किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री चैतराम अटामी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत किसानों और अन्य जरूरतमंद परिवारों को आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए तीन महीने का चावल एक साथ उपलब्ध कराना है, जिससे उन्हें बार-बार राशन दुकान तक न आना पड़े और वे अपनी खेती किसानी पर पूरा ध्यान केंद्रित कर सकें।
विधायक श्री अटामी ने इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित महिला हितग्राहियों से अपील किया कि वे इस चावल का उपयोग केवल भोजन प्रबंध के लिए ही करते हुए उपलब्ध खाद्यान्न को अन्यत्र विक्रय संबंधित कार्यो में ना करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश के लोगों को सबसे मूलभूत आवश्यकता भोजन की चिंता से मुक्त किया है, ताकि सभी ग्रामीण को अपने जीवन यापन में कोई दिक्कत न हो और वे अपने परिश्रम का पूरा फल प्राप्त कर सकें। उन्होंने यह भी बताया कि आज मेहनत का ही परिणाम है कि गांव-गांव में अब दोपहिया वाहन और आवागमन के साधनों की उपलब्धता बढ़ी है।
इसके साथ ही विधायक ने चंदेनार गांव का दौरा भी किया और घर-घर जाकर ‘बाड़ी योजना’ के अंतर्गत उगाई जा रही सब्जियों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा लगाए गए भिंडी, लौकी, और अन्य सब्जियों की तारीफ की और जैविक खाद निर्माण के कार्य को सराहा। उन्होंने कहा कि चंदेनार ग्राम पंचायत उनकी प्राथमिकताओं में शीर्ष पर है और आने वाले महीनों में चावल के साथ-साथ बागवानी, कृषि और मत्स्य पालन जैसी योजनाओं को भी तेजी से लागू किया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत चंदेनार के सरपंच, जनपद सदस्य, और खाद्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
Leave A Comment