राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत सहायक जिला समन्वयक संविदा पद की प्रारंभिक पात्र-अपात्र सूची जारी दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 20 जून
बालोद/जिले मंे राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत सहायक जिला समन्वयक पद की भर्ती हेतु प्रारंभिक पात्र-अपात्र सूची जारी की गई है। जिला पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत जिले में स्वीकृत सहायक जिला समन्वयक (संविदा) पद की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे। चयन समिति द्वारा जांच उपरांत पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की प्रारंभिक सूची दावा आपत्ति हेतु प्रकाशन की गई है। जिसका अलवोकन जिले के वेबसाई बालोद डाॅट जीओवी डाॅट इन पर अवलोकन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उक्त संबंध में अभ्यर्थियों से 20 जून 2025 को शाम 05.30 बजे तक दावा आपत्ति आमंत्रित की गई है। उन्होंने बताया कि निर्धारित समयावधि पश्चात् प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
Leave A Comment