सभी शासकीय संस्थानों एवं कार्यालय परिसरों में अधिक से अधिक पौधरोपण कर उसके सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित की जाए: कलेक्टर
समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
बालोद/ कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने कहा कि सघन वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत जिले के सभी शासकीय संस्थानों एवं कार्यालय परिसरों में अधिक से अधिक पौधरोपण कर उसके सुरक्षा के पुख्ता उपाय सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिले के सभी विभाग एवं कार्यालय प्रमुखों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। बैठक में उन्होंने विभागवार वृक्षारोपण हेतु निर्धारित लक्ष्य एवं तैयारियों की भी विस्तृत समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, श्री नूतन कंवर एवं श्री अजय किशोर लकरा सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने बारिश प्रारंभ होने के पश्चात् गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को अपने बच्चों के नाम से पौध रोपण करवाने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने जल जतन अभियान के अंतर्गत सभी शासकीय कार्यालयों एवं संस्थानों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग लगाने हेतु दिए गए निर्देश पर की गई कार्रवाई के संबंध में भी जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने समाज कल्याण विभाग के उप संचालक को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में आयोजित की जाने वाली सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम की तैयारियों की भी समीक्षा की। श्रीमती मिश्रा ने 21 जून को जिले में आयोजित होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने जिले में संचालित केन्द्र व राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रगतिरत कार्यों का सतत् माॅनिटरिंग करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। जिससे कि जिले में इन योजनाओं का निर्धारित समयावधि में सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।
बैठक में कलेक्टर ने जिले में सड़क सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने हेतु की जा रही कार्यों की समीक्षा की। इसके अंतर्गत उन्होंने जिले के पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक आयोजित कर बिना हेलमेट पहने पेट्रोल पंप में डीजल, पेट्रोल खरीदने आने वाले दुपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नही देने के संबंध में निर्देशित करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने सड़क में विचरण करने वाले घुमन्तु मवेशियों की रोकथाम हेतु किए जा रहे उपायों की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसके लिए जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में श्रीमती मिश्रा ने विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी विभाग प्रमुखों को निर्धारित समयावधि में शासकीय योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा। जिससे कि आम जनता को शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके।
Leave A Comment