प्राथमिक विद्यालय रेंगानार में हुआ शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम
दंतेवाड़ा । विकासखण्ड कुआकोण्डा के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय रेंगानार में आज शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत तिलक, मिठाई और शाला गणवेश उपहार देकर किया गया। साथ ही छोटे बच्चों द्वारा बालगीत, कविता पाठ प्रस्तुतियाँ भी दी गई। इस दौरान उपस्थित आगंतुकों ने नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत करते हुए कहा कि “शिक्षा जीवन का आधार है और हम सबका दायित्व है कि प्रत्येक बच्चा विद्यालय पहुँचे। शाला प्रवेश उत्सव का उद्देश्य यही है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए।”शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर 04 नवप्रवेशी बच्चों का दाखिला किया गया।
इस दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय रेंगानार के प्रधानाध्यापक श्री धनसिंह उपेंडी, प्राथमिक शाला के स्कूल पारा,पटेल पारा के प्रधानपाठक श्री रामसिंह नाग, श्री रजलाल यामले एवं नीति आयोग के सहयोगी संस्था पीरामल फाउंडेशन से श्री छोटे लाल यादव सरपंच, श्री मंगल भास्कर, उपसरपंच, श्री समरत तेलामी ग्राम प्रमुख, श्री बुधरू तेलामी, तथा अन्य शिक्षक, पालकगण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण और एक पेड़ माँ के नाम पौधारोपण करके किया गया।
Leave A Comment