अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : *क़ृषि उपज मण्डी परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम
-हरित योग के तहत 200 पौधों का होगा रोपण
-कलेक्टर ने अधिकारियो के साथ तैयारियों का लिया जायजा
बलौदाबाजार / 11 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून 2025 क़ो बलौदाबाजार स्थित नवीन क़ृषि उपज मण्डी परिसर में जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 7 बजे से होगा। कलेक्टर दीपक सोनी शुक्रवार क़ो क़ृषि उपज मण्डी परिसर पहुंचे और अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने गरिमामय आयोजन हेतु बेहतर तैयारी व प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास सम्पन्न कराने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सोनी ने मिनट टु मिनट कार्यक्रम क़ो अंतिम रूप देते हुए कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने कहा। मंच व्यस्था, साउंड सिस्टम, जनरेटऱ, बैरीकैटिंग, गुलदस्ता, योगा मैट, स्कूली बच्चों तथा अन्य प्रतिभागियों के लिए वाहन व्यवस्था, पेयजल, मेडिकल टीम, क़ानून व्यवस्था आदि की जानकारी ली और सम्बधित अधिकारियों क़ो जिम्मेदारी का बेहतर निर्वहन करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर हरित योग के तहत वन विभाग द्वारा परिसर में लगभग 200 पौधे लगाए जायेंगे। इसके साथ ही प्रतिभागियों एवं ग्रामीणों क़ो पौधा वितरण भी किया जाएगा। कलेक्टर श्री सोनी ने पौधा रोपण के लिए उपयुक्त स्थान का चयन तथा पौधों की सुरक्षा हेतु आवश्यक व्यस्था के लिए मण्डी के अधिकारियों क़ो निर्देशित किया।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, एसडीएम अमित कुमार गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।
Leave A Comment