ब्रेकिंग न्यूज़

 धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत जिले में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविरों में हितग्राहियों को मिली अनेक सौगात

0- भीमकन्हार, पथराटोला, बोड़की और खैरबना में आज आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में जुटे लोग
0- शासकीय योजनाओं का लाभ मिलने एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण होने से ग्रामीणों एवं हितग्राहियों में हर्ष व्याप्त
बालोद, धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत बालोद जिले के सभी विकासखण्डों के अलग-अलग स्थानों पर प्रतिदिन आयोजित होने वाले लाभ संतृप्ति शिविरों के माध्यम से हितग्राहियों एवं ग्रामीणों को निरंतर विभिन्न सौगात मिल रहा है। केन्द्र सरकार के द्वारा आदिवासी क्षेत्रों मंे सेवाओं और अन्य बुनियादी ढाँचों को परिपूर्णता प्रदान करने तथा उनके व्यक्तिगत अधिकारों से परिपूर्ण करने के उद्देश्य से जिले में प्रतिदिन आयोजित होने वाली इन शिविरों के माध्यम से जनजाति परिवार के लोगों को 17 मंत्रालयों के 25 सेवा एवं योजनाओं से निरंतर लाभान्वित किया जा रहा है। 
इसके अंतर्गत शुक्रवार को डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम भीमकन्हार,  डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम पथराटोला, बालोद विकासखण्ड के ग्राम बोड़की एवं गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम खैरबना में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं हितग्राहियों ने अपनी उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की। जिले के अलग-अलग स्थानों में आज आयोजित शिविर के दौरान जनजातीय परिवार के हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड एवं नया राशन कार्ड बनाने के अलावा आधार कार्ड, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड बनाने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा शिविरों में अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवासहीन परिवारों का चिन्हांकन, जनधन खाता, बीमा कव्हरेज, वृद्धावस्था एवं विकलांग पेंशन, नल कनेक्शन के अलावा वनाधिकार पत्रधारी कृषकों को कृषि, मछलीपालन एवं पशुपालन विभाग के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने की कार्रवाई की गई। आज आयोजित शिविर के माध्यम से शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ मिलने तथा उनके समस्याओं का त्वरित निराकरण होने से जनजातीय परिवार के लोग एवं हितग्राहियों में हर्ष व्याप्त है। उन्होंने केन्द्र सरकार के इस लाभ संतृप्ति शिविर के आयोजन की महत्वपूर्ण पहल की सराहना करते हुए इसे अपने जैसे जनजातीय परिवार के अनेक जरूरतमंद लोगों के लिए अत्यंत लाभप्रद बताया है। 
इसी कड़ी में आज डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम भीमकन्हार में आयोजित शिविर में 06 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड, 15 हितग्राहियों का नया राशन कार्ड, 16 हितग्राहियों का जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, 01 हितग्राहियों का किसान क्रेडिट कार्ड तथा हितग्राही को सामाजिक पेंशन योजना से लाभान्वित किया गया। इसी तरह भीमकन्हार में आयोजित शिविर में आज 01 हितग्राही को जनधन खाता, 02 हितग्राही को विद्युत एवं सोलर कनेक्शन तथा वनाधिकार पत्रधारी तीन कृषकों को पशुपालन के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इसके अलावा भीमकन्हार शिविर में उपस्थित 35 लोगों का सिकलसेल एवं एनीमिया जाँच करने के अलावा स्वास्थ्य विभाग के स्टाॅल में चिकित्सकों के द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इसी तरह गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम खैरबना में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में 04 हितग्राहियों का नया राशन कार्ड, 05 हितग्राहियों का श्रम कार्ड बनाने के अलावा 07 हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड एवं किसान सम्मान निधि योजना तथा 01 हितग्राही को सामाजिक पेंशन योजना से लाभान्वित किया गया। 
इसके अलावा खैरबना शिविर में पहुँचे 10 लोगों का सिकलसेल एवं एनीमिया जाँच करने के अलावा स्वास्थ्य विभाग के स्टाॅल में चिकित्सकों के द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इसी तरह बालोद विकासखण्ड के ग्राम बोड़की में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में 04 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड, 02 हितग्राहियों का नया राशन कार्ड, 13 हितग्राहियों का जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनाने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा शिविर में पहुँचे 23 लोगों का सिकलसेल एवं एनीमिया जाँच करने के अलावा स्वास्थ्य विभाग के स्टाॅल में चिकित्सकों के द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इसी तरह डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम पथराटोला में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में 14 हितग्राहियों का आधार कार्ड, 16 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड, 01 हितग्राही किसान क्रेडिट कार्ड, 02 हितग्राही का जाति प्रमाण पत्र, 08 हितग्राही का राशन कार्ड, 04 हितग्राहियों का मनरेगा जाॅब कार्ड बनाया गया। इसी तरह शिविर में 02 हितग्राही को किसान सम्मान निधि, 02 हितग्राहियों का सामाजिक पेंशन योजना, 02 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, 02 हितग्रहियों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, 02 हितग्राहियोे को मिशन इन्द्रधनुष योजना, 01 हितग्राही को मुद्रा योजना, 02 हितग्राहियोे को वन धन योजना से लाभान्वित करने की कार्रवाई की गई। 
जिले के अलग-अलग ग्रामों में आयोजित शिविर के माध्यम से शासकीय योजनाओं एवं सेवाओं का त्वरित लाभ मिलने से जनजातीय समाज के लोगों एवं हितग्राहियों के चेहरे पर प्रसन्नता एवं संतोष का भाव स्पष्ट नजर आ रहा था। जनजातीय समाज के लोगों ने लाभ संतृप्ति शिविर के आयोजन को अपने लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए केन्द्र सरकार के जनहितैषी पहल की भूरी-भूरी सराहना की है। डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम भीमकन्हार में आयोजित शिविर के माध्यम से नया राशन कार्ड बनने से ग्राम कोचेरा निवासी श्रीमती हीरा बाई बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रही थी। उन्हांेने कहा कि लाभ संतृप्ति शिविर के माध्यम से आज उनका नया राशन कार्ड बनने से उन्हें ग्राम पंचायत एवं अन्य शासकीय कार्यालयों का चक्कर लगाने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। इसी तरह भीमकन्हार में आयोजित शिविर में ग्रामीण दुलार सिंह के कक्षा 6वीं में अध्ययनरत पुत्र पीयुष का जाति प्रमाण पत्र बनने की कार्रवाई पूरी होने से ग्रामीण दुलार सिंह बहुत ही अभिभूत नजर आ रहे थे। 
उन्होंने कहा कि बहुत ही कम समय में बिना किसी शासकीय कार्यालय के चक्कर लगाए बिना उनके पुत्र का जाति प्रमाण पत्र बनना उनके लिए महत्वपूर्ण सौगात है। डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम भीमकन्हार में आयोजित शिविर में एसडीएम श्री शिवनाथ बघेल, जनसपंर्क अधिकारी श्री चंद्रेश ठाकुर, तहसीलदार श्री प्रीतम साहू, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पंकज देव, नायब तहसीलदार श्री रमेश मण्डावी सहित सरपंच श्रीमती अश्विनी खरे, पुष्पलता बघेल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। जिले आज आयोजित लाभ संतृप्ति शिविरों में प्रचार रथ के माध्यम से जनजातीय समाज के लोगों को उनके लिए संचालित शासन के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ ही उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं की लाभ लेने की अपील भी की.
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english