धरती आबा जनभागीदारी अभियान
0 लाभ संतृप्ति शिविरों का आयोजन निरंतर जारी, बड़ी संख्या में हितग्राही एवं ग्रामीण हो रहे है शामिल
0 भरदा लो, अमोरा, कपरमेटा और बोरगहन में आयोजित शिविरों में अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण होने पर हितग्राहियों मंे दिखा प्रसन्नता का भाव
0 शिविर में हितग्राहियों को मिला नया राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, श्रम कार्ड आदि की विभिन्न सौगात
बालोद, धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत बालोद जिले के सभी विकासखण्डों के चयनित स्थानों पर निरंतर लाभ संतृप्ति शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिले में आयोजित होने वाली शिविरों में जनप्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में जनजातीय वर्ग के ग्रामीण एवं हितग्राही अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु पहुँच रहे हैं। इसके अंतर्गत आज जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम भरदा लो, बालोद विकासखण्ड के ग्राम अमोरा, गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कपरमेटा एवं गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम बोरगहन में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर के अवसर पर जनजातीय वर्ग के लोगों के मांगों एवं समस्याओं का निराकरण किया गया। लाभ संतृप्ति शिविर के अवसर पर अपने मांगों एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण होने पर जनजातीय वर्ग के ग्रामीण एवं हितग्राही बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे थे। उन्होंने केन्द्र सरकार के द्वारा बहुपयोगी आयोजित इस शिविर की सराहना करते हुए इसे जनजातीय समाज के लोगों के मांगों एवं समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। आज जिले के ग्राम भरदा लो, अमोरा, कपरमेटा एवं बोरगहन में आयोजित शिविरों के माध्यम से बड़ी संख्या में नया राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, श्रम कार्ड आदि की विभिन्न सौगात मिला।
भरदा लो में आयोजित शिविर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित करने हेतु ई-केवायसी कराने की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न होने से ग्राम बनगांव के कृषक श्री कीर्तन कोसमा एवं श्री अंजोरी राम तथा नया राशन कार्ड बनने से श्रीमती आशा बाई के अलावा अपने पुत्र के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न होने पर श्रीमती सावित्री बाई एवं अमरोतिन बाई ने शिविर आयोजन की भूरी-भूरी सराहना की है। उन्होंने लाभ संतृप्ति शिविर के आयोजन को अपने जैसे जनजातीय परिवार के अनेक गरीब एवं जरूरतमंद लोगांे के लिए बहुत बड़ा सहारा एवं उपयोगी बताया है।
इसी कड़ी में आज डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम भरदा लो में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में 15 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 20 हितग्राहियों को जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, 05 हितग्राहियों को किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित किया गया। इसी तरह शिविर में 17 हितग्राहियों का सिकलसेल एवं एनीमिया जाँच के अलावा 03 हितग्राहियों का टीकाकरण भी किया गया। इसके साथ ही गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम बोरगहन में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में 08 हितग्राहियों को नया राशन कार्ड, 05 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 05 हितग्राहियों को विद्युत एवं सोलर कनेक्शन, 20 हितग्राहियों को श्रम कार्ड, 01 हितग्राही को प्रधामनंत्री विश्वकर्मा योजना से लाभान्वित किया गया। इसी तरह शिविर में 74 हितग्राहियों का सिकलसेल एवं एनीमिया जाँच किया गया। इसके अलावा गुरूर विकासखण्ड के कपरमेटा में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग के 08 आवासहीन परिवारों का चिन्हांकन के अलावा 10 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 05 हितग्राहियों को आधार कार्ड, 03 हितग्राहियों को राशन कार्ड, 02 हितग्राहियों को जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, 05 हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड, 01 हितग्राही को किसान सम्मान निधि, 01 हितग्राही को जीवन ज्योति बीमा योजना, 05 हितग्राहियों को सामाजिक पेंशन योजना, 05 हितग्राहियों को महिला सम्मान निधि, 01 हितग्राही को नल जल कनेक्शन, 04 हितग्राहियों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन तथा वनाधिकार पत्राधारी 06 कृषकों को कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इसी तरह शिविर में 07 हितग्राहियों को श्रम कार्ड, 04 हितग्राहियों को मनरेगा जाॅब कार्ड से लाभान्वित किया गया। इसी तरह बालोद विकासखण्ड के ग्राम अमोरा में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में 04 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 07 हितग्राहियों को जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, 09 हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड तथा वनाधिकार पत्राधारी 03 03 कृषकों को पशुपालन विभाग के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर में पहुँचे 22 हितग्राहियों का सिकलसेल एवं एनीमिया भी जाँच किया गया। इसके अलावा शिविर स्थल पर स्वास्थ्य विभाग के स्टाॅल में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम अमोरा में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती टेमरिया, जनपद सदस्य श्रीमती प्यारी राणा, ग्राम पंचायत अमोरा के सरपंच श्रीमती चमेली साहू, ग्राम पंचायत लिमोरा के सरपंच श्री जालम सिंह पटेल एवं ग्राम पंचायत अमोरा के उप सरपंच श्री यशवंत ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इसी तरह विकासखण्ड डौण्डी लोहारा के भरदा लो में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में जनपद उपाध्यक्ष श्री जयलाल मालेकर, जनसंपर्क अधिकारी श्री चंद्रेश ठाकुर, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पंकज देव सहित ग्राम पंचायत भरदा लो के सरपंच श्रीमती टेमिन भोयर, बैहाकुआं के सरपंच श्री किशोर साहू सहित अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं हितग्राही उपस्थित थे। इसी तरह गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कपरमेटा आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता संजय साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चंद्रिका गंजीर, जनपद उपाध्यक्ष श्री दुर्गानंद साहू, जनपद सदस्य श्री तानसिंह देहारी, श्रीमती गणेश्वरी घरेन्द्र एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमेश रात्रे सहित अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं हितग्राही उपस्थित थे। गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम बोरगहन में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में जनपद सदस्य श्री जैताराम ठाकुर, ग्राम पंचायत बोरगहन की सरपंच श्रीमती टिकेश्वरी साहू, ग्राम पंचायत परसतराई की सरपंच श्रीमती गायत्री ठाकुर सहित अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं हितग्राही उपस्थित थे।
Leave A Comment