ब्रेकिंग न्यूज़

 समाज का विकास यानी हमारा विकास, इसके लिए हमें साथ होना होगाः विशाखा

0-  महाराष्ट्र मंडल के शंकर नगर महिला केंद्र की बैठक में सदस्यों ने रखें खुलकर विचार, सालभर के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय
रायपुर। समाज का विकास खुद के विकास से जुड़ा होता है, यानी अगर हम सब मिलकर समाज का विकास करेंगे, तो कहीं न कहीं समाज के माध्यम से हमारा भी विकास होगा। इसलिए समाज के विकास के लिए हम सभी को साथ मिलकर कार्य करना होगा। उक्ताशय के विचार महाराष्ट्र मंडल की महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले ने शंकर नगर महिला केंद्र की वर्ष 2025-26 की पहली बैठक में कहीं।
उपाध्यक्ष गीता श्याम दलाल ने कहा कि महाराष्ट्र मंडल अब अपने सामाजिक दायित्वों को नई ऊर्जा के साथ संचारित कर रहा है। मंडल द्वारा जल्द ही वरिष्ठ जनों के लिए 'आपुलकी योजना' शुरू की जाएगी। जिसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए मंडल के हर एक सदस्य की सहभागिता जरूरी है।  
शंकर नगर केंद्र की वरिष्ठ सदस्य पुष्पा जावलेकर ने नई संयोजिका व सह संयोजिका का उत्साहवर्धन और पुरानी संयोजिका और सहसंयोजिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि रैना पुराणिक ने सबको जोड़ने में विशेष भूमिका निभाई। कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ से की गई। बैठक में समय-समय पर सामाजिक कार्य में केंद्र की सहभागिता के लिए सभी ने सहमति दी। 
बैठक में वर्षभर के सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की। इस अवसर पर मंडल की आजीवन सभासद माधुरी जोशी द्वारा लिखित कविता संग्रह का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति अंदनकर और आभार प्रदर्शन संयोजिका मधुरा भागवत ने किया। बैठक में ज्योति अंदनकर, सुरेखा पाटिल, आयुषी विठालकर, स्मिता कोमजवार, पुष्पा जावलेकर, निर्मला पिंपले, अनुराधा शिवलकर, सुजाता देशपांडे, शुभदा गिजरे, आशा पवार, कुंदा विठालकर, रैना पुराणिक, वैशाली निमजे, वर्षा उरकुरकर, तोशीका भुजबल, लीना मजुमदार, कविता लांजेवार, नेहा फडणवीस, शेफाली फडणवीस, विनया कर्दले, मनीषा चौखंडे, वनिता चितांबरे, शिल्पा धोत्रे, श्रुती मनोहर, अर्चना मैराल सहित कई महिला सभासद उपस्थित रहीं।
 

 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english