निगम जोन 2 द्वारा वार्ड 28 के गंगानगर और दुर्गानगर में नालियों की सफाई निरन्तर जारी
0- निर्धारित से कम संख्या में सफाई कामगार आने पर ठेकेदार के देयक से अर्थदंड कटौती0
रायपुर - नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 2 के अंतर्गत शहीद हेमू कालाणी वार्ड क्रमांक 28 के अंतर्गत गंगानगर और दुर्गानगर का क्षेत्र पूर्व में नगर निगम के जोन कमांक 3 में सम्मिलित था। वर्तमान में परिसीमन के अनुसार जोन कमांक 2 में सम्मिलित हुआ है। उक्त क्षेत्र में वार्डों के कर्मचारियों एवं जोन गैंग के माध्यम से नालियों की सफाई निरंतर जारी है तथा निर्धारित संख्या से कम कर्मचारी उपस्थिति होने पर प्लेसमेंट एजेंसी/ठेकेदार के देयक से अर्थदंड कटौती की जाती है।
Leave A Comment