निगम जोन 6 नगर निवेश विभाग ने जनशिकायत मिलते ही शीतला बाजार महामाया मन्दिर वार्ड में सड़क से रेत को तत्काल जप्त कर सड़क यातायात पुनः बहाल किया
रायपुर/ नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 6 के नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जोन के अंतर्गत शीतला तालाब महामाया मन्दिर वार्ड अंतर्गत सड़क मार्ग पर रखी गयी रेत को जेसीबी मशीन की सहायता से तत्काल जप्त कर सड़क यातायात को पुनः बहाल करने की त्वरित कार्यवाही जनशिकायत मिलते ही स्थल पर टीम को भेजकर की और जनशिकायत का त्वरित निराकरण किया.
Leave A Comment