शासन द्वारा खोले जाने वाली शराब दुकान के खिलाफ खौली में धरना जारी , पलौद में भी सुगबुगाहट

रायपुर । बारिश के बीच आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खौली में शासन द्वारा खोले जा रही शराब भट्ठी के विरुद्ध ग्रामीणों का धरना गुरूवार को दूसरे दिन भी जारी रहा जिसमें ग्रामीणों ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया । धरना में खौली के साथ-साथ दूसरे ग्राम के ग्रामीणों ने भी शामिल होकर अपना समर्थन दिया । इधर खौली के ग्रामीणों की मुहिम से प्रभावित होकर नवा रायपुर क्षेत्र में खुलने वाली शराब भ_ी के खिलाफ पलौद में भी आंदोलन की सुगबुगाहट शुरू हो चली है । ग्रामीण जनप्रतिनिधियों व प्रशासन को आगाह करने के बाद जल्द ही आंदोलन शुरू करने की तैयारी में हैं ।
ज्ञातव्य हो कि शासन - प्रशासन से लगातार गुहार के बाद भी शराब दुकान खोलने पर आमादा शासन - प्रशासन के रवैये से खौली में आक्रोश व्याप्त है और बीते बुधवार से ग्रामीणों ने धरना - प्रदर्शन शुरू कर दिया है जिसे आसपास के ग्रामों के ग्रामीणों का भी समर्थन मिल रहा है । गुरुवार को ग्राम पंचायत नारा के उपसरपंच ध्रुव चंद्राकर की अगुवाई में नारा के ग्रामीणों ने भ_ी विरोधी मुहिम को अपना समर्थन दिया। वहीं संकरी के सरपंच प्रतिनिधि निखिल वर्मा के साथ भी पहुंचे ग्रामीणों ने शराब दुकान खुलने से आसपास के ग्रामों का वातावरण खराब होने की बात कहते हुए जारी धरना को समर्थन दिया व संघर्ष में साथ देने का आश्वासन दिया ।
Leave A Comment