कलेक्टर ने की क्रेडा विभाग की समीक्षा, सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने पर दिया जोर
0- कलेक्टर ने परिवहन विभाग की समीक्षा में अधिकारी को नियमित रूप से बसों का निरीक्षण करने के दिए निर्देश
बालोद, कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक लेकर क्रेडा विभाग तथा परिवहन विभाग की योजनाओं और कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने विभागों के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा करते हुए विभाग में चल रही योजनाओं एवं कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। क्रेडा विभाग के जिला प्रभारी श्री प्रदीप माहेश्वरी ने बालोद जिले में के्रडा अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं और क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। श्री माहेश्वरी ने बताया कि जिले में क्रेडा अंतगत प्रमुख रूप से सौर सुजला योजना, जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित सोलर ड्यूल पंप, सोलर हाईमास्ट लाइट, स्वास्थ्य केंद्रों में स्थापित सोलर पावर प्लांट, सोलर जलशुद्धिकरण संयंत्र, सोलर स्ट्रीट लाइट, और गांव गंगा तालाब भराई योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने जिले में कार्यरत 09 सर्विस प्रोवाइडरों और उनके कार्यों का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया।
कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने क्रेडा विभाग के अधिकारियों को सभी योजनाओं के बेहतर और समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने और मेंटेनेंस कार्य को त्वरित गति से करने पर जोर दिया। इस अवसर पर उन्होंने सौर ऊर्जा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सौर ऊर्जा न केवल पर्यावरण के लिए अनुकूल है, बल्कि यह बिजली की उपलब्धता बढ़ाने और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। कलेक्टर ने सौर ऊर्जा योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा आधारित योजनाएं न केवल ऊर्जा संरक्षण में योगदान देती हैं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में भी सहायक हैं। बैठक में क्रेडा विभाग के अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी निगरानी और रखरखाव के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।
कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में परिवहन अधिकारी को जिले में संचालित बसों के नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए, ताकि यात्रियों की सुरक्षा और परिवहन सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने परिवहन विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यों, जैसे ड्राइविंग लाइसेंस निर्माण, वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र, परिवहन सुविधा केंद्र, और हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने परिवहन अधिकारियों को इन कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता बनाए रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने विशेष रूप से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने परिवहन विभाग को स्कूलों और कॉलेजों में विद्यार्थियों के लिए सड़क सुरक्षा अंतर्गत हेलमेट के उपयोग, और ड्राइविंग लाइसेंस की अनिवार्यता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जागरूकता कार्यक्रमों के प्रभावी योजना तैयार करने पर बल दिया, ताकि युवाओं में सुरक्षित ड्राइविंग की आदतें विकसित हों और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। कलेक्टर ने कहा कि सड़क सुरक्षा हम सबकी साझा जिम्मेदारी है। विशेषकर युवाओं को हेलमेट और नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना जरूरी है। जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से हम एक सुरक्षित और जिम्मेदार समाज की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी श्री प्रकाश रावटे, क्रेडा के जिला प्रभारी श्री प्रदीप माहेश्वरी सहित परिवहन विभाग और के्रडा विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
Leave A Comment