शाबास खौली वासियों......
-ग्रामीण फरमान के चलते शराब दुकान खोलने हेतु जगह मुहैया कराने किसी ने भी निविदा नहीं डाली
* निविदा डालने के अंतिम दिन ग्रामीणों ने किया सद्बबुद्धि यज्ञ
* शासन-प्रशासन के अगले कदम के इंतजार के बीच कल ग्रामीणों की बैठक
रायपुर । ग्राम खौली में ग्रामीणों की एकजुटता के चलते प्रस्तावित शराब दुकान खोलने पर आमादा प्रशासन द्वारा जगह उपलब्ध कराने के इच्छुक ग्रामीणों से आमंत्रित निविदा भरने के अंतिम दिन आज निर्धारित समय तक एक भी ग्रामीण ने निविदा नहीं डाली। इसके चलते फिलहाल खौली में शराब दुकान खुल पाना संभव नहीं है... इसे कहते हैं एकजुटता।
इस बीच आज बुधवार को खौली में निविदा डालने व खुलने के अंतिम दिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार धरनास्थल पर शासन - प्रशासन को सद्बबुद्धि देने गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया। प्रस्तावित शराब दुकान के निरस्तीकरण आदेश न पहुंच पाने के बीच कल गुरुवार को पूर्वाह्न ग्रामीणों की एक बैठक भावी रणनीति पर विचार करने के लिये आहूत करने के साथ - साथ कल धरना जारी रखने का निर्णय लिया गया है ।
ज्ञातव्य हो कि ग्रामीणों के विरोध के बाद भी शासन - प्रशासन ने शराब दुकान खोलने का निर्णय लेकर जगह उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीणों से निविदा आमंत्रित की थी जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने बीते 25 जून से धरना - प्रदर्शन शुरू कर दिया था । .इस आंदोलन को आसपास के ग्रामों के ग्रामीणों का भी व्यापक समर्थन मिल रहा था । इसी दौरान ग्राम के एक प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्रीय विधायक गुरु खुशवंत सिंह से मुलाकात की। उस वक्त विधायक ने खौली में शराब दुकान नहीं खुलने देने का अपना पूर्ववर्ती वादा दुहराया था। श्री गुरु के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे पूर्व क्षेत्रीय जनपद सदस्य संजय शर्मा द्वारा ग्रामीणों को किये गये वादे से अवगत कराया गया पर वादे पर अविश्वास नहीं करते हुये भी बतौर ऐहतियात ग्रामीणों ने शासन द्वारा निरस्तीकरण आदेश जारी किये जाने तक धरना - प्रदर्शन को यथावत जारी रखने का निर्णय लिया था ।
इधर आज निविदा डालने के अंतिम दिन पूर्वाह्न भावी रणनीति तय करने पर विचार हेतु ग्रामीणों की एक अनौपचारिक बैठक भी हुई जिसमें शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे । श्री शर्मा ने निविदा डालने व खुलने के आज अंतिम दिन बुधवार के घटनाक्रम की प्रतीक्षा करने के बाद ही स्थिति- परिस्थिति पर विचार कर भावी रणनीति तय करने का आग्रह किया । इस बीच ग्रामीणों को खबर मिली कि किसी ने निविदा डालने फार्म खरीद रखा है। इससे ग्रामीण एक बार फिर उद्वेलित हो गये थे पर निविदा भरने के अंतिम समय तक किसी भी के द्वारा निविदा नहीं डालने के समाचार मिलने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस लेते हुये इसे ग्रामीण एकजुटता व आसपास के ग्रामों सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग व श्री गुरु से मिले संबल का परिणाम बतलाया । कल गुरुवार को होने वाली बैठक में शासन - प्रशासन के संभावित कदम व अभी तक शराब दुकान खोलने के आदेश के निरस्तीकरण आदेश अभी तक नहीं पहुंचने के परिप्रेक्ष्य में आगामी रणनीति पर विचार किया जोगा । ज्ञातव्य हो कि निरस्तीकरण आदेश आने पर ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक श्री गुरु का नागरिक अभिनंदन करने का निर्णय लिया है ।
Leave A Comment