एनयू खान और अथनास तिर्की हुए रिटायर्ड, दी गई विदाई
स्टेट ऑडिट कार्यालय में विदाई समारोह
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ऑडिट क्षेत्रीय कार्यालय, घड़ी चौक रायपुर से सहायक संचालक एन.यू. खान एवं अथनास तिर्की 30 जून को सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर एक सादगीपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
समारोह में विभाग के संयुक्त संचालक शैलेंद्र बंसपाल ने सेवानिवृत्त अधिकारियों को श्रीफल, शाल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने उनके सेवाकाल की सराहना की। बंसपाल ने कहा कि खान और तिर्की ने अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ किया है।
कार्यालयीन साथियों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। समारोह का माहौल भावुक लेकिन सम्मानपूर्ण रहा, जिसमें उनके सहयोग और कार्यशैली की सराहना करते हुए विदाई दी गई।
Leave A Comment