निगम स्वास्थ्य विभाग सलाहकार समिति की बैठक अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर ने ली
0- नाले, नालियों की सफाई अतिरिक्त कर्मचारी संसाधन लगवाकर करवाये0
0- शहर को मच्छर मुक्त बनाने कार्य योजना बनाकर कार्य करें
रायपुर - गुरुवार को नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे के निर्देश पर नगर निगम स्वास्थ्य विभाग सलाहकार समिति की बैठक विभाग की अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर ने ली । सलाहकार समिति की बैठक में रायपुर निगम क्षेत्र के नाले, नालियों की सफाई जेसीबी मषीन एवं कामगार अतिरिक्त रूप से लगाकर करवाने के निर्देश विभाग की अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर ने दिये।
एमआईसी सदस्य श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर ने रायपुर शहर को मच्छर मुक्त बनाने ठोस कार्य योजना बनाकर उस पर शहर हित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से कार्य करने का सुझाव दिया है। विभाग के अध्यक्ष ने सलाहकार समिति की बैठक में बारिष के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को विशेष सतर्कता और सजगता के साथ शहर में कही भी जलभराव की समस्या ना आने पाये यह सुनिश्चित करने सतत माॅनिटरिंग कर सफाई कार्य प्राथमिकता से करवाना है। ताकि नागरिको को बारिष में जलभराव से किसी प्रकार की असुविधा ना होने पाये।
स्वास्थ्य सलाहकार समिति की बैठक में सदस्य जोन 9 अध्यक्ष श्री गोपेश कुमार साहू, जोन 5 अध्यक्ष श्री अम्बर अग्रवाल, जोन 7 अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा, जोन 8 अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ठाकुर, पार्षद श्री मनोज जांगडे, श्री आषु चंद्रवंशी, श्रीमती कृतिका जैन, श्रीमती स्वप्निल मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही, स्वच्छ भारत मिशन के कार्यपालन अभियंता श्री रधुमणी प्रधान, सहायक अभियंता श्री योगेश कडु सहित सभी जोनो के जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण की उपस्थिति रही।
Leave A Comment