भाठागांव अंडरब्रिज में पाम्पलेट लगाने पर चालानी कार्यवाही
0- निगम जोन 6 नगर निवेश विभाग ने की कार्यवाही
रायपुर - गुरुवार को नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देशानुसार जोन 6 जोन कमिश्नर श्री हितेन्द्र यादव के नेतृत्व में सहायक अभियंता नगर निवेष श्री आशीष श्रीवास्तव, उप अभियंता श्री हिमांशु चंद्राकर की उपस्थिति में जोन 6 क्षेत्र में भाठागांव अंडरब्रिज में पाम्पलेट लगाये जाने पर सियाराम जलपान पर नोटिस देकर 2000 रू, फार इवर आफिस पर नोटिस देकर 3000 रू. और मोहन तिवारी द्वारा संपत्ति विरूपण किये जाने पर 1000 रू. का चालान करने की कार्यवाही की गई। अभियान आगे भी सतत जारी रहेगा।
Leave A Comment