बुजुर्गों के जन्मदिन को सेलिब्रेट कर रहा महाराष्ट्र मंडल
0- महिला केंद्रों के माध्यम से घर पहुंच कर लिया जा रहा आशीर्वाद व मार्गदर्शन
0- 80 वर्ष से अधिक उम्र के सदस्यों के घर पहुंचकर शाल, श्रीफल भेंटकर टीम करती है सम्मानित
रायपुर। घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद और उनका मार्गदर्शन हमेशा से युवा पीढ़ी के लिए उन्नति का मार्ग प्रशस्त करता है। महाराष्ट्र मंडल परिवार वर्ष 2018 से वरिष्ठ जनों को उनके जन्मदिन पर घर पहुंचकर सम्मानित करता है। इसमें उनके परिजन भी मंडल का साथ देते हुए जन्मदिन को एंजाॅय करते हैं और महाराष्ट्र मंडल को उनका मार्गदर्शन के साथ आशीर्वाद भी मिल जाता है।
महाराष्ट्र मंडल के समन्वयक और वरिष्ठजन समिति के प्रमुख श्याम सुंदर खंगन ने बताया कि जून माह में 18 वरिष्ठ सदस्यों का जन्मदिन है। इनमें से 15 के घर पहुंचकर उनका जन्मदिन सेलिब्रेट किया जा चुका है। पिछले आठ वर्षों से हम अपने ऐसे तमामबुजुर्ग सदस्यों का सम्मान कर रहे हैं, जिनकी आयु 80 वर्ष या इससे अधिक है। इस महीने चार जून को सुमन भंडारकर, छह को दत्तात्रय पांडुरंग खरे, नौ जून को कृष्णा मुदलियार, 13 को शरद शेवलीकर और पीए मांडगे, 14 को अरुण गवई, 15 को कौमुदी वैद्य व कर्नल विकास तामस्कर, 16 को एमएल भंडारकर, ज्योत्सना शेवलीकर और अशोक लोणकर, 17 जून को प्रकाश रामकृष्ण शेष, 20 जून को डा. अर्चना आचार्य, 24 को निर्मला कुलकर्णी और 25 को माधवी गिर्हे, गुरुवार को वसंत राहटगांवकर, अरूण श. डबली
का उनके निवास स्थान पर जाकर कार्यकारिणी सदस्यों, पदाधिकारियों और महिला केंद्रों की संयोजिकाओं- सह संयोजिकाओं, सभासदों की टीमों ने सम्मान किया। वहीं 29 जून को सुनंदा देशमुख का सम्मान किया जाएगा।
खंगन के मुताबिक वरिष्ठ जनों के सम्मान की कड़ी में ही महाराष्ट्र मंडल 15 अगस्त को 'आपुलकी योजना' का शुभारंभ किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र मंडल के समता कॉलोनी स्थित दिव्यांग बालिका विकास गृह में अलग से पूरी तैयारियों के साथ में बुजुर्गों के मनोरंजन और समय व्यतीत करने के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके तहत बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए टीवी, इंटरनेट, स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं, आध्यात्मिक जरूरतों को पूरा किया जाएगा। इसके अलावा उन्हें इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग के साथ साइबर ठगी को लेकर जागरूक भी किया जाएगा।
दिव्यांग बालिका विकास गृह के प्रभारी प्रसन्न विजय निमोणकर ने बताया कि इसकी तैयारी के तहत दिव्यांग बालिका विकास गृह में आपुलकी योजना के अंतर्गत शामिल होने वाले वाली बच्चियों के लिए अलग-अलग सुविधाओं के साथ निर्माण कार्य जारी हैं। नई अत्याधुनिक सुविधाओं वाली व्यवस्था में बुजुर्गों की आपुलकी योजना के कारण न तो दिव्यांग बच्चियों को कोई परेशानी होगी और न ही दिव्यांग बच्चियों के कारण आपुलकी योजना में शामिल होने वाले वरिष्ठ जनों को।
Leave A Comment