निगम ने अवैध प्लाटिंग करने के उद्देश्य से बनाई गई अवैध सीसी सड़क तोड़ी
0- सोनडोंगरी तालाब की जमीन को पाट कर किया अवैध कब्जा हटाया
रायपुर - गुरुवार को रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेश और नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर रायपुर नगर निगम जोन 8 क्षेत्र अंतर्गत वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 1 क्षेत्र अंतर्गत स्थल पर लगभग 200 मीटर क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग करने के उद्देश्य से बिना अनुमति अवैध रूप से निर्मित सी सी रोड सड़क को पूरी तरह से उखाड़कर तोड़ने की कार्यवाही की गयी है।
नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 8 के नगर निवेश विभाग की टीम ने जेसीबी और श्रमिकों की सहायता से स्थल पर वार्ड 2 में खसरा क्रमांक 410/1 सोनडोंगरी तालाब को पाट कर किये गए अवैध कब्जे को हटाया गया तथा अवैध रूप से निर्मित सड़क को तोड़कर हटाने की कार्यवाही की गयी है. यातायात पुलिस बल, थाना पुलिस बल एवं टीम प्रहरी के अभियान के अंतर्गत उक्त कार्यवाही करते हुए नगर निगम रायपुर को इस सम्बन्ध में प्राप्त जनशिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया गया।
Leave A Comment