खौली में शराब दुकान विरोधी धरना चौथे दिन महिलाओं के नाम रहा , समर्थन भी मिल रहा
- ग्राम पलौद में भी ग्रामीण सभा व पंचायत की आहूत बैठक में शराब दुकान नहीं खुलने देने का निर्णय लिया गया
रायपुर। ग्राम खौली में खुलने जा रही शराब दुकान के विरुद्ध जारी धरना चौथे दिन शनिवार को महिलाओं के नाम रहा। ग्राम खौली की महिलाओं सहित आसपास के ग्रामों की महिलाओं ने इसमें शिरकत की और शासन - प्रशासन को समय रहते चेत जाने का आग्रह किया । इधर ग्राम पलौद में भी ग्रामीण सभा व पंचायत की आहूत बैठक में शराब दुकान नहीं खुलने देने का निर्णय लिया गया है व इस संबंध में वे कल रविवार को क्षेत्रीय सांसद व विधायक से मुलाकात करेंगे ।
ज्ञातव्य हो कि रायपुर जिले में शासन ने 7 शराब दुकान खोलने का निर्णय ले चयनित ग्रामों के इच्छुक ग्रामीणों से जगह मुहैया कराने आसन्न 2 जुलाई तक निविदा आमंत्रित की है। इन 7 में से 5 दुकान आरंग विधानसभा क्षेत्र में खुलने जा रही है जिसमें खौली व पलौद भी शामिल हंै । शराब दुकान खुलने के सुगबुगाहट के समय से ही खौली वासी इसके विरोध में उतर आये थे और एकदिनी धरना - प्रदर्शन करने के साथ - साथ शासन - प्रशासन सहित क्षेत्रीय सांसद बृजमोहन अग्रवाल व क्षेत्रीय विधायक गुरु खुशवंत सिंह सहित पूर्व में विधानसभा व संसद में इस ग्राम का भी प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व राज्यपाल रमेश बैस को ज्ञापन सौंप ध्यानाकर्षण कराया था व कथित आश्वासन मिलने के बाद धरना - प्रदर्शन को स्थगित कर दिया था। लेकिन प्रशासन की खौली में शराब दुकान खोलने की हठधर्मिता व इस हेतु जगह मुहैया कराने निविदा आमंत्रित किये जाने से खौली के ग्रामीणों का आक्रोश एक बार फिर उभर आया है और वे बीते 25 जून से धरना - प्रदर्शन कर रहे हैं , जिसे प्रभावित होने वाले ग्रामों के ग्रामीणों का भी समर्थन मिल रहा है । आज खौली में आहूत ग्रामीणों की बैठक में एक बार फिर किसी भी कीमत में शराब दुकान न खुलने देने का संकल्प दुहराया गया व जगह मुहैया न कराने ताकीद करने के साथ - साथ ग्रामीण फरमान का अवहेलना करने वाले पर ग्रामीण व्यवस्था के तहत कार्यवाही झेलने तैयार रहने के प्रति आगाह किया गया । निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 2 जुलाई के ठीक एक दिन पूर्व ग्रामीणों द्वारा राज्यपाल के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया ।
Leave A Comment