सेवानिवृत्ति पूर्व निगम उपायुक्त ए. के. हालदार का बुके, छतरी, स्मृतिचिन्ह देकर किया सम्मान
रायपुर/ नगर पालिक निगम रायपुर के उपायुक्त श्री ए. के. हालदार का उनकी दिनांक 30 जून 2025 सोमवार को होने जा रही सेवानिवृत्ति के पूर्व नगर निगम रायपुर के सेवानिवृत्त स्वास्थ्य अधिकारी श्री विजय पाण्डेय, नगर निगम अपर आयुक्त स्वास्थ्य श्री विनोद पाण्डेय ने नगर निगम रायपुर के सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों और स्वच्छता निरीक्षकों सहित उन्हें रायपुर नगर पालिक निगम में दी गयी सेवाओं को मुक्त कंठ से सराहते हुए छतरी, बुके और स्मृतिचिन्ह प्रदत्त कर सम्मानित किया. रायपुर नगर पालिक निगम के सेवानिवृत्त स्वास्थ्य अधिकारी श्री विजय पाण्डेय और अपर आयुक्त स्वास्थ्य श्री विनोद पाण्डेय सहित सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों और स्वच्छता निरीक्षकों ने दिनांक 30 जून 2025 को सेवानिवृत्त होने जा रहे रायपुर नगर निगम के उपायुक्त श्री ए. के. हालदार क़ो स्वस्थ, सुखी, दीर्घायु जीवन हेतु हार्दिक शुभकामनायें दीं.
Leave A Comment