खौली में शराब दुकान के विरोध में लगातार दूसरे दिन भी धरने पर बैठी महिलाएं
-ग्राम में लगातार बैठकों का दौर धरना - प्रदर्शन के साथ जारी
रायपुर। खौली में शराब दुकान खोलने पर आमादा प्रशासन द्वारा जगह उपलब्ध कराने के इच्छुक ग्रामीणों से निविदा आमंत्रित करने से भडक़े ग्रामवासी इसके खिलाफ बीते 25 जून से लगातार ग्राम में ही धरना - प्रदर्शन कर रहे हैं। शराब दुकान से प्रभावित होने वाले ग्रामों का भी इस आंदोलन को समर्थन मिल रहा है। बीते शनिवार से इस धरना - प्रदर्शन की जिम्मेदारी महिलाओं ने उठा रखी है। बीते शनिवार को जहां ग्राम खौली का महिलाओं के साथ आसपास के ग्रामों की महिलाएं धरने में बैठी , वहीं रविवार को खौली की ही महिलाओं ने इस आंदोलन में बड़ी संख्या में शिरकत कर शराब दुकान विरोधी ग्रामीणों की भावनाओं को उजागर कर दिया ।
ज्ञातव्य हो कि शराब दुकान खुलने के सुगबुगाहट के समय से ही धरना - प्रदर्शन कर ग्रामवासी इसके विरोध में उतर आये थे पर जनप्रतिनिधियों के कथित आश्वासन के बाद उन्होंने अपना धरना - प्रदर्शन को समाप्त कर दिया था । निविदा जारी होने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश एक बार फिर भडक़ गया है । ग्राम में लगातार बैठकों का दौर धरना - प्रदर्शन के साथ जारी है और वे ग्राम पंचायत सहित ग्रामीणों को भी जगह मुहैया न कराने के लिए लगातार आगाह कर रहे हैं । इधर ग्राम की महिलाएं भी अब मुखर हो चलीं हैं और किसी भी कीमत पर शराब दुकान न खुलने देने के लिये आमादा दिख रही हैं। रविवार को पूर्व क्षेत्रीय जनपद सदस्य ने ग्राम खौली पहुंचकर इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया।
Leave A Comment