महापौर मीनल चौबे ने नए विकास कार्यों हेतु किया भूमिपूजन
महापौर ने निगम जोन 5 के वार्ड 67 में श्रीराम गार्डन के पास और चंदन विहार में नई सीसी रोड, श्रीराम नगर, शिव नगर, अयोध्या नगर, करण नगर में नई पुलिया एवं सड़क शीघ्र बनाने 43 लाख की लागत के विविध नए विकास कार्यों हेतु वार्ड पार्षद ममता सोनू तिवारी सहित किया भूमिपूजन
रायपुर/नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने नगर निगम जोन क्रमांक 5 के अंतर्गत भक्त माता कर्मा वार्ड क्रमांक 67 के क्षेत्र में वार्ड पार्षद श्रीमती ममता सोनू तिवारी सहित महिलाओं, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, नवयुवको, आमजनों, नगर निगम जोन 5 जोन कमिश्नर श्री खीरसागर नायक, कार्यपालन अभियंता श्री लाल महेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक अभियंता श्री नागेश्वर रामटेके एवं अन्य सम्बंधित जोन अधिकारियों की उपस्थिति में श्रीफल फोड़कर और कुदाल चलाकर लगभग 43 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से विविध नए विकास कार्यों का भूमिपूजन किया.
नगर निगम रायपुर के जोन 5 के भक्त माता कर्मा वार्ड क्रमांक 67 क्षेत्र में रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विनायका सिटी श्रीराम गार्डन के पास 19 लाख 95 हजार रूपये में नई सीसी रोड, श्रीराम नगर, शिवनगर, अयोध्या नगर, करण नगर सहित अन्य क्षेत्रों में नई पुलिया और सड़क निर्माण कार्य, बीएसयूपी चंदन विहार main 19 लाख में nai सीसी रोड का निर्माण शीघ्र कराया जायेगा.
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने अधिकारियों को स्वीकृति अनुसार नए विकास कार्य वार्ड 67 में शीघ्र प्रारम्भ करवाकर तय समयसीमा के भीतर सतत मॉनिटरिंग करते हुए गुणवत्तापूर्ण तरीके से जनहित में प्राथमिकता से पूर्ण करवाने निर्देशित किया है. भक्त माता कर्मा वार्ड क्रमांक 67 की पार्षद श्रीमती ममता सोनू तिवारी ने वार्ड 67 के क्षेत्र में एकमुश्त 43 लाख के नए विकास कार्य जनहित में प्रारम्भ करवाने पर सभी वार्डवासियों की ओर से हार्दिक धन्यवाद दिया.
Leave A Comment