प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से रोशन हुआ रायपुर निवासी मनोज का घर
- जिस गर्मी में बिजली बिल छूता था आसमान अब हुआ जीरो
- इस क्रांतिकारी योजना के लिए जताया प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का आभार
रायपुर / गर्मियों में बिजली बिल आसमान छूने लगता है जो सामान्य मौसम में डेढ़ से 2 हजार आता है वह कही 6 हजार तो बड़े परिवारों में 8 हजार को छू जाता है | आम उपभोक्ता जो गर्मी से परेशान तो होता ही है उसके बाद बिजली बिल में अधिक खर्च कर और ज्यादा परेशान हो जाता है अब शासन की महत्वकांशी योजना प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से यह परेशानी दूर हो है | राजधानी के चौबे कॉलोनी निवासी श्री मनोज कुमार जैन इस योजना को अपनाकर, गर्मी में बिजली बिल से छुटकारा पा चुके हैं | साथ ही अतिरिक्त बिजली उत्पादन को ग्रिड में डिपॉजिट कर आने वाले महीने बिजली बिल में भी छूट पा रहे है |
मनोज बताते हैं कि उन्हें इस योजना के तहत सरकार से ₹78,000 की सब्सिडी प्राप्त हुई, जिससे यह व्यवस्था किफायती बन गई। उनके घर में दो इलेक्ट्रिक कार, एसी और अन्य बिजली उपकरण होने के बावजूद भी उन्हें बिजली के लिए अब एक पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ रहा।श्री जैन ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा, “यह योजना अब धरातल पर उतर रही है और हमारा परिवार इसका प्रत्यक्ष लाभ उठा रहा है।”
उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे भी इस योजना का लाभ लें क्योंकि यह न केवल पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि आर्थिक रूप से भी लाभकारी है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर घरेलू सौर ऊर्जा प्रणाली को प्रोत्साहित कर रही हैं, जिससे आम नागरिक ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बन सकें है।
Leave A Comment