जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के दरभा विकासखण्ड के चिंगपाल में विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव सम्पन्न
-छात्र जीवन अपने जीवन में सर्वश्रेष्ठ पल होता है : किरण देव
-सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु कटिबद्ध है : किरण देव
--नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर एवं मिष्ठान खिलाकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव व विधायक विनायक गोयल व अतिथियों ने किया स्वागत
जगदलपुर। जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में आज दरभा विकासखण्ड में ग्राम चिंगपाल में विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक (चित्रकोट) विनायक गोयल ने की। शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री देव व विधायक गोयल ने शाला प्रवेशोत्सव में नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर व मुंह मीठा कराकर शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
चिंगपाल शासकीय विद्यालय में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते श्री देव ने कहा कि शिक्षा से ही सशक्त समाज का निर्माण संभव है। इसलिए सभी छात्र नियमित रूप से शाला आकर मन लगाकर पढ़ाई कर अपने शाला, क्षेत्र का नाम रोशन करें। जीवन में छात्र जीवन सबसे श्रेष्ठ होता है। श्री देव ने कहा हमारी सरकार शिक्षा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कटिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे हैं। हमारी सरकार का लक्ष्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। सभी बच्चों को शिक्षा प्रदान करने सरकार ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू किया है। शिक्षकों से आह्वान करते हुए श्री देव ने कहा कि बस्तर में प्रतिभा की कमी नहीं है। उन्हें उचित अवसर देकर सँवारने की आवश्यकता है। छात्र जीवन अपने जीवन में सर्वश्रेष्ठ जीवन होता है। कार्यक्रम में नवप्रवेशी बच्चों को गणवेश एवं पाठ्य पुस्तकें एवं बच्चों को जाति प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया। साथ ही छात्रों को पुरस्कार भी वितरित किया गया।
विधायक श्री गोयल ने नवप्रवेशी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चे पढ़ाई में मन लगाकर मेहनत कर पढ़ाई करें। अपने जीवन में सफल हो। पढ़ाई में लक्ष्य निर्धारित कर अपना बेहतर प्रदर्शन करें। हमारे बस्तर में प्रतिभा की कमी नहीं है । इस दौरान शाला प्रांगण में एक पेड़ माँ के नाम का पौधारोपण अतिथियों के द्वारा किया गया। इस मौरे पर विद्याशरण तिवारी, जनपद अध्यक्ष मानकदई कश्यप, उपाध्यक्ष हरिप्रसाद, जिला पंचायत सदस्य संपत्ति नाग, जनपद पंचायत सदस्य गागराराम, जयमनी मौर्य, राजू सोढ़ी, सरपंच जयराम बघेल, सूबेदार बघेल, रैतूराम, मंडल अध्यक्ष देवीप्रसाद बेंजाम, संतोष बघेल, फूलसिंह सेठिया, अंनत राम, बाबुल नाग, महेन्द्र बघेल, सीईओ वीरेन्द्र बहादुर, डीईओ बलिराम बघेल, डीएमसी अखिलेश मिश्रा, बीईओ जगदीश पात्र एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व स्कूल के शिक्षक तथा ग्रामीण उपस्थित थे।
Leave A Comment