ग्रामीणों के लिए सौगातों भरा रहा ग्राम खैरडीगी एवं कुआगोंदी में आज आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर
- शिविर में लोगोें को आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड पंजीयन की दी जा रही है सुविधा
- राशन कार्ड पाकर प्रसन्नचित हुए हितग्राही
- 4 जुलाई को गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कपरमेटा में आयोजित होगा शिविर
बालोद, धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम खैरडीगी एवं डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम कुआगोंदी में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर ग्रामीणों एवं हितग्राहियों के लिए सौगातों भरा रहा। इन दोनों गांव में आयोजित शिविरों में आदिवासी वर्ग के हितग्राहियों को नया राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट काड आदि की सौगात मिलने के अलावा इन वर्गों के हितग्राहियों को शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। गुरूर विकासखण्ड के ग्राम खैरडीगी में आज आयोजित शिविर में श्रीमती प्रियंका नागवंशी, दामिनी, रजुला, भोजबती, गितांशी का आयुष्मान कार्ड बनने से आयुष्मान कार्ड की सौगात मिलने पर केन्द्र सरकार के द्वारा उनके गांव में आयोजित इस लाभ संतृप्ति शिविर की भूरी-भूरी सराहना की है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम खैरडीगी में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में 05 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड तथा 01 हितग्राही को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से लाभान्वित किया गया। इसके साथ ही शिविर में उपस्थित आदिवासी वर्ग के 04 हितग्राहियों का सिकलिन जाँच के अलावा शिविर में उपस्थित ग्रामीणों एवं हितग्राहियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाइयां भी वितरित की गई।
इसी तरह डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम कुआगोंदी में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में 03 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, 07 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री जनधन योजना से लाभान्वित किया गया। इसके साथ ही 14 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड एवं 03 हितग्राहियों का राशन कार्ड बनाने की कार्रवाई की गई। राशन कार्ड पाकर हितग्राहियों ने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि अब उन्हें भी सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत निःशुल्क राशन मिलेगा। जिससे उनके दैनिक जीवन में उन्हें काफी सहुलियत होगी। उन्होंने कहा कि धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत आयोजित इस शिविर में उन्हें कई प्रकार की योजनाओं की जानकारी मिली है, जिसका लाभ वे जरूर लेंगे। इसके अलावा शिविर में पहुँचे लोगों का सिकलिन टेस्ट करने के अलावा शविर में उपस्थित ग्रामीणों एवं हितग्राहियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाइयां भी वितरित की गई। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा गुरूर विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में शिविर आयोजन हेतु जारी की गई तिथि के अनुसार शुक्रवार 04 जुलाई को गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कपरमेटा में शिविर का आयोजन किया गया है।
Leave A Comment