पोकलेन से खींचकर 4 डंपर कचरा व गंदगी नाले से निकाला गया
रायपुर - नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 2 के क्षेत्र में मौदहापारा से नहर पारा जाने वाले नाले में वहां दोनों ओर मकान होने के कारण सफाई में बाधा उत्पन्न हो रही थी। सभापति श्री सूर्यकांत राठौड ने वहां निरीक्षण कर नाले पर बनायी गयी दीवाल को जोन 2 से तुड़वाने की कार्यवाही करवायी। इसके बाद पोकलेन मशीन बुलवाकर नाला की सफाई में लगवाया।
सभापति श्री सूर्यकांत राठौड़ द्वारा अपने सामने नाले पर बनी दीवाल तुड़वाकर पोकलेन से प्रारंभ करवायी गयी नाला सफाई से अब तक नहर पारा नाला में 2 दिन में लगभग 4 डम्पर कचरा व गंदगी बाहर निकालकर परिवहन करवाया जा चुका है। नाला सफाई जारी है। आज सभापति श्री सूर्यकांत राठौड ने नाला सफाई का वहां जोन 2 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लवनिया की उपस्थिति में पहुंचकर प्रत्यक्ष निरीक्षण किया एवं पोकलेन से नाले को अच्छी तरह साफ करवाने निर्देश दिये, ताकि क्षेत्र में जलभराव की समस्या बारिश में ना आये।
Leave A Comment