विश्वदीप ने राजातालाब, तेलीबांधा बाजार, झंडा चौक पंडरी, एक्सप्रेस वे ब्रिज के नीचे शिफ्ट चावडी का किया निरीक्षण
- राजातालाब में नाले को डायवर्ट कर गंदा पानी जाने से रोकने दिये निर्देश0
- पंडरी स्कूल के पास मटन दुकाने नहीं लगाने देने, उन्हें अन्यत्र शिफ्ट करवाने के दिए निर्देश 0
रायपुर - गुरुवार को रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप सहित नगर निगम रायपुर के रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजातालाब क्षेत्र एवं तेलीबांधा बाजार एक्सपे्रस वे ब्रिज क्षेत्र झंडा चौक के पास शहीद भगत सिंह स्कूल के पास के क्षेत्र का निरीक्षण जोन 3 जोन कमिश्नर श्री रमेश जायसवाल, कार्यपालन अभियंता श्री सुशील मोडेस्टस, सहायक अभियंता श्री नरेष साहू, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री पुरन तांडी एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में किया और पूर्व में दिये गये निर्देशों के पालन की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।
उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा और आयुक्त श्री विश्वदीप ने राजातालाब का निरीक्षण करने के दौरान संबंधित जोन 4 अधिकारियों को राजातालाब में गंदा पानी जाने से रोकने व्यवहारिक आवश्यकतानुसार नाले को शीघ्र डायवर्ट करने के निर्देष दिये। इस दौरान पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड के पार्षद श्री आकाश तिवारी की उपस्थिति रही।
उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा एवं आयुक्त श्री विश्वदीप ने जोन 3 क्षेत्र में तेलीबांधा बाजार क्षेत्र में शेड निर्माण करवाने एवं एक्सप्रेस वे ब्रिज के नीचे शिफ्ट चावडी के मजदूरो हेतु अच्छी सफाई पेयजल, आदि की आवश्यक व्यवस्था करवाने के संबंध में निर्देश सम्बंधित जोन 3 के अधिकारियों को स्थल पर दिये। उत्तर विधायक एवं आयुक्त ने निरीक्षण कर जोन 3 क्षेत्र में गुरू गोविंद सिंह वार्ड में झंडा चौक के पास शहीद भगत सिंह स्कूल के समीप लगने वाली मटन दुकानों को अन्यत्र शिफ्ट करने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिये। उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने स्कूल के समीप मटन दुकानें नहीं लगने देने की व्यवस्था प्रशासनिक तौर पर सुनिश्चित करने के निर्देश जोन 3 जोन कमिश्नर को दिये हैँ। इस दौरान स्थल पर वार्ड पार्षद श्री कैलाश बेहरा की उपस्थिति रही।
Leave A Comment