ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने जोन 9 के वार्ड 10 के अमन नगर में नाली निर्माण के लिए भूमिपूजन किया
0- नाली बनाने भूमि स्वामी ने अपनी भूमि दी और नाली निर्माण कार्य प्रशस्त करने सहभागी बने0
रायपुर - गुरुवार को रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू ने रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम जोन 9 के अंतर्गत रानी लक्ष्मी बाई वार्ड क्रमांक 10 के अमननगर क्षेत्र में जलभराव की समस्या को दूर करने लगभग 25 लाख रू. की लागत से नाली निर्माण का कार्य श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर जोन 9 अध्यक्ष श्री गोपेश साहू, पार्षद श्री देवदत्त द्विवेदी, श्री मोहन साहू, जोन 9 के अधिकारियों, क्षेत्र के निवासी गणमान्यजनो, महिलाओ, सामाजिक कार्यकर्ताओं, नवयुवको, आमजनो की बडी संख्या में उपस्थिति के मध्य भूमिपूजन करते हुए प्रारंभ करवाया इसके साथ ही खराब सडक को मरम्मत कर सुधारने आवश्यक कार्य भी प्रारंभ करवाया गया।
अमन नगर में जलभराव की जनसमस्या को दूर करने निजी भूमि में नाली निर्माण करने सम्बंधित भूमि स्वामी ने अपनी भूमि को देने सहमति प्रदान की । इसके उपरांत कार्य प्रारंभ हुआ। इससे अमननगर में जलभराव की समस्या का जनहित में निदान हो सकेगा और सुगम निकास कायम किया जा सकेगा। रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू ने कार्य को शीघ्र प्रारंभ करवाकर तय समय सीमा में गुणवत्तायुक्त तरीके से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैँ।
Leave A Comment